Gorakhpur: जनपद के रीजनल स्टेडियम में आज गोरखपुर महोत्सव के तहत खेल महोत्सव का शुभारंभ होगा. रीजनल स्टेडियम में दोपहर बाद 2 बजे सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला इसका उद्घाटन करेंगे. यह खेल महोत्सव 12 जनवरी तक चलेगा. इसमें 12 प्रकार के खेलों में लगभग डेढ़ हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
राज्य स्तरीय हाफ मैराथन पुरुष और महिला ओपन को छोड़कर इस बार सभी प्रतियोगिताएं जूनियर वर्ग में जिला स्तर पर आयोजित की जा रही हैं. इसके लिए सभी खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें अलग-अलग खेलों के लिए डेढ़ हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुवार से प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से होगा. खेल महोत्सव में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को विभाग एवं मानक के अनुसार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. इन विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र पुरस्कार दिया जाएगा.
-
5 और 6 जनवरी को बालक और बालिका वर्ग में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, जिमनास्टिक और बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी.
-
8 जनवरी को बालक वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगिता होगी.
-
8 और 9 जनवरी को बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता होगी.
-
10 जनवरी को बालक वर्ग की हैंडबॉल व विकलांग ट्राई रेस प्रतियोगिता होगी.
-
10 जनवरी को पुरुष व महिला हॉफ मैराथन ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी.
-
10 और 11 जनवरी को बालक और बालिका वर्ग में एक टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी.
-
12 जनवरी को बालक व बालिका वर्ग में वॉलीबॉल के साथ इस प्रतियोगिता का समापन होना है.
Also Read: UP GIS 23: सीएम योगी आज मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, बड़े निवेश का ये है मास्टर प्लान
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि आज से इन दोपहर बाद 2 बजे से प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो रही है और 12 जनवरी को बालक और बालिका वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ इसका समापन होना है. प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों में बेहद जोश है. इसका आयोजन सफल होगा. उन्होंने बताया कि विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को विभागीय मानक के अनुसार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. जिस दिन जिस प्रतियोगिता का समापन होगा उसी दिन अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज से होगी.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर