12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में जालसाजों ने ठगी का निकाला नया तरीका, मूंगफली के दाने से ठगा 4 लाख रूपये

गोरखपुर में ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक फर्नीचर व्यापारी को ठेका दिलाने के नाम पर उससे जालसाजी कर 4 लाख वसूल लिए और बाकी 11 लाख रुपए देने का दबाव बनाने लगे.

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ठगी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक फर्नीचर व्यापारी को ठेका दिलाने के नाम पर उससे जालसाजी कर 4 लाख वसूल लिए और बाकी 11 लाख रुपए देने का दबाव बनाने लगे. जिससे तंग आकर पीड़ित ने इसकी शिकायत कैंट पुलिस से की थी. पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित के साथ ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ठेका दिलाने के नाम पर बुलाया होटल

ठगों ने एक फर्नीचर व्यापारी को ठेका दिलाने के नाम पर पहले तो होटल में बुलाया और उसके साथ इंतजार करने के नाम पर मूंगफली के दानों से जुआ खेलाया. ठगों ने व्यापारी को बताया कि वह जुआ में 45 लाख जीत चुका है जिसके बाद व्यापारी ने लालच में आकर और जुआ खेलने के लिए बैठ गया. जिसके बाद जालसाजों ने प्लानिंग के तहत व्यापारी को जुए में 15 लाख रुपए हरा दिया. और उसके बाद लोगों ने व्यापारी से 4 लाख ऐठ भी लिए और बाकी की 11 लाख रुपए देने का दबाव बनाने लगे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस द्वारा पड़ताल में इस बात की पुष्टि हुई कि ठगों ने पीड़ित से ठगी की है. जिसके बाद पुलिस ने ठग गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान देवरिया जिले के खुखुंदू भलुवनी के मनोज दुबे, गौरी बाजार के राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और शाहपुर इलाके के गायत्री नगर कूड़ाघाट के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है.

ऐसे करते थें ठगी

कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला ठगों के जालसाजी का तरीका गणित के फार्मूले पर आधारित है. जिसके लिए वह लोग चना, राजमा, मूंगफली और किसी तरह की छोटी सामान का इस्तेमाल करते हैं. इस जुए में दानों की संख्या 60 होती है. जिसमें से एक, दो ,तीन, चार की संख्या में मूंगफली (या कोई और सामान) का दाना चार अलग-अलग जगहों पर निकाल कर रखी जाती है. जिसके बाद जुड़े खेलने वाला आदमी इस पर दांव लगाता है. जुआ खेलने वाला व्यक्ति जिस संख्या का चयन करता है . जुआ खेल रहा व्यक्ति ही बची मूंगफली को 4 के गुणाक में हिस्सा लगाता है. जुआ खेलने वाला व्यक्ति जो संख्या चयन करता है और वही संख्या अंतिम में बाकी बच जाती हो तो ऐसे लोगों की संख्या पर लगाए गए पैसे को हार जाता है .

ऐसे बनाया था पीड़ित को शिकार

इस मामले का खुलासा करते हुए सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के बिस्टौली खुर्द के रहने वाले पंचम निषाद लकड़ी के फर्नीचर का शोरूम चलाते हैं. और उनकी दुकान पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति आया और उसने पॉलिश लगाने का ठेका देने के लिए गोरखपुर के एक होटल में बुलाया. जिसके बाद शोरूम मालिक पंचम होटल में पहुंचे उन्हें फर्नीचर का सैंपल दिखाया गया फिर उनसे कहा गया की आप बैठिए. कुछ देर बाद उन्हें मूंगफली का दाना गिनने के लिए दिया गया और उनसे कहा गया कि आपने फर्स्ट राउंड में 45 लाख रूपए जीत लिए है. वहीं दूसरी बार जब पंचम ने जुआ खेला तो उन्हें 15 लाख रूप हारने की जानकारी दी गई. जिसके बाद आरोपियों ने पंचम पर दबाव बनाकर उनसे 4 लाख ले ली और बाकी के 11 लाख रुपए देने की दबाव बनाने लगे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Also Read: Gorakhpur: विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, स्टोर डिपो और यांत्रिक कारखाने में खरीद से संबंधित फाइल किया सील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें