18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मार्च को होने वाले मतगणना के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग, इस विषय पर हुई चर्चा

गोरखपुर में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर आज मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दिया गया. ट्रेनिंग में मतदान कर्मियों को बिना किसी गलती के वीवी पैट के मतों की काउंटिंग कैसे करें, उसके बारे में बताया गया.

गोरखपुर जनपद में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के मद्देनजर आज गोरखपुर विश्वविद्यालय में मास्टर ट्रेनर की ओर से मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दिया गया. ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर की ओर से मतदान कर्मियों को बिना किसी गलती के वीवी पैट के मतों की काउंटिंग कैसे करें, उसके बारे में बताया गया. आपको बता दें कि जनपद में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे जनपद में 4 हजार 106 मतदान केंद्र बनाए गयें हैं.

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी डीओ और एडीएम फाइनेस राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे जनपद में 9 विधानसभा में हैं. नौ विधानसभाओं को मिलाकर कुल 4126 बूथ है. मतगणना 10 मार्च को होना है. 3 मार्च से 10 मार्च के बीच हम लोगों के पास समय कम है और जो काउंटिंग पर्सन है, नौ विधानसभाओं को मिलाकर कुल उनकी संख्या अधिक है.

Also Read: CM योगी ने मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर कसा तंज, कहा- कार सेवकों पर गोली चलाने वाले क्या बनवाएंगे मंदिर

उनको डीओ के निर्देश पर पहली ट्रेनिंग आज से दी जा रही है. गोरखपुर विश्वविद्यालय में इनका प्रशिक्षण चल रहा था, उन लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं जो काउंटिंग मटेरियल है, वह हमारी वेबसाइट पर अवेलेबल है.

Also Read: महाशिवरात्रि तक निखर जाएगा काशी विश्वनाथ धाम, नावों को ललिता घाट से जोड़ने के लिए रूट निर्धारण

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,  गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें