वंदे भारत एक्सप्रेस: गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत यात्रियों के लिए तैयार है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इसे हरी झंडी दिखाएंगे . वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा मात्र 4.15 घंटे में कराएगी. वंदे भारत का शेड्यूल जारी हो गया है. रेलवे बोर्ड की समय सारणी के अनुसार 22549/22550 वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शनिवार को वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी. गोरखपुर से लखनऊ तक सरकार में यात्रा करने वाले यात्रियों को 720 रुपए किराया देना है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए होगा.
वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर जंक्शन से रवाना होकर 6:52 के बस्ती पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 8:15 पर अयोध्या धाम पहुंचेगी. इन दोनों स्टेशनों पर 2–2 मिनट का ठहराव होगा. वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा 4.15 घंटे में पूरी करेगी. वंदे भारत ट्रेन वापसी में शाम 7.15 बजे लखनऊ से चलकर 9.13 बजे अयोध्या पहुंचेगी. 10.30 पर ये ट्रेन बस्ती पहुंचेगी और 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. मनकापुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन को आपरेशनल स्टॉपेज मिला है. जहां विशेष परिस्थितियों में ठहराव दिया जा सकेगा.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना होगा आसान, टिकट की कीमत कम करने की तैयारी में रेलवे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. शुक्रवार 7 जुलाई को उद्घाटन विशेष वंदे भारत ट्रेन शाम 3:30 बजे रवाना होकर आज 08: 15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन सजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी सहित कुल 7 स्टेशनों पर रुकेगी. जहां इसका स्वागत होगा. प्रधानमंत्री गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के अलावा जोधपुर,अहमदाबाद,साबरमती वंदे भारत ट्रेन को भी और वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से गोरखपुर लखनऊ रोड पर नियमित चलाई जाएगी.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर