23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ukraine Russia War: यूक्रेन से गोरखपुर लौटे असद अहमद, खुशी में परिजनों के छलके आंसू

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए गोरखपुर के असद अहमद ने आज घर वापसी की. इस दौरान उनके परिवार वालों के आंखों में आंसू आ गए. असद ने लोगों को अपनी आपबीती बताई.

Gorakhpur News. गोरखपुर के नंदा नगर सैनिक कुंज के रहने वाले असद अहमद तमाम परेशानियां झेलने के बाद शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. असद यूक्रेन के ख़ारकिव में फंसे थे. वहां वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए थे. घर लौटने के बाद असद को देखकर उनकी मां के साथ परिवार के लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस दौरान असद ने यूक्रेन के हालात के बारे में अपने परिवार वालों को आपबीती बताई.

असद की मानें तो यूक्रेन में हालात सुधरने के बाद वह दोबारा एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन वापस जाएंगे. असद के साथ-साथ गोरखपुर के दिव्य नगर कॉलोनी के रहने वाले अनुराग सिंह भी अपने घर वापस लौटे हैं. उनके सकुशल घर वापस लौटने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. अब तक गोरखपुर में लगभग 34 लोग वापस घर पहुंच चुके हैं.

आपको बता दें कि असद एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए 3 महीने पहले ही यूक्रेन गए थे. असद मूल रूप से देवरिया के हेतिमपुर के रहने वाले हैं. असद ने बताया कि यूक्रेन के कारगिल में हालात बहुत ज्यादा खराब है, वह वहां विश्व विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को सुबह रूस ने ख़ारकिव पर बमबारी शुरू कर दी. जिसके बाद 300 छात्रों के साथ बेसमेंट में रहना शुरू कर दिया और कई दिनों तक वह लोग बेसमेंट में ही रह रहे थे. असद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 12 किलोमीटर चलकर स्टेशन पहुंचे.

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन से पहले वह किव फिर वहां से लवी पहुंचे. वहां से 9 छात्रों ने 100 डॉलर में मिनी वैन कर हंगरी बॉर्डर गए, वह उन लोगों पासपोर्ट दिखाना पड़ा, उसके बाद दोबारा स्क्रीन से हंगरी के जवानी शहर पहुंचे. जिसके बाद 3 मार्च को सुबह 7:00 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट से निकले. आपको बता दें कि गोरखपुर जिले के लगभग 71 लोग यूकैन गए थे, जिसमें अधिकतर पढ़ाई करने करने गए हुए थे. इनमें अधिकांश छात्र हैं. फिलहाल अभी तक 34 व्यक्ति गोरखपुर वापस आ चुके हैं.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें