19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुरः UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन आज से शुरू, केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट, लाए गए 4022 परीक्षक

गोरखपुरः चाक चौबंद व्यवस्था के बीच गोरखपुर शहर के चार केंद्रों पर बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो जारी है. जिसमें दो केंद्रों पर हाईस्कूल और दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया है.

गोरखपुरः यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गईं और शनिवार से बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. चाक चौबंद व्यवस्था के बीच गोरखपुर शहर के चार केंद्रों पर बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो जारी है. जिसमें दो केंद्रों पर हाईस्कूल और दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 4022 परीक्षक लगाए गए हैं जो 1011000 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया है. सुरक्षा के मद्देनजर मूल्यांकन केंद्रों से 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. केंद्रों पर परीक्षकों को बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन

बोर्ड के निर्देश पर इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कराया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. इस बार पहली बार मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो कोठारों से 10 बंडलो का चयन रेंडम करते हुए डीएसई को उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएंगी. स्टेटिक मजिस्ट्रेट मूल्यांकन प्रक्रिया का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे.

क्या बताया डीआईओएस अमरकांत सिंह ने

डीआईओएस अमरकांत सिंह ने बताया कि सभी चारों केंद्रों पर जाकर उप नियंत्रण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मूल्यांकन कार्य समय से आरंभ कराते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है की यदि मूल्यांकन के समय किसी तरह की कोई समस्या आती है तो तत्काल इसकी सूचना दें. जिससे उसे जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके.

Also Read: गोरखपुर: बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान, पानी को तरसे
शिक्षक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा

बताते चलें परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए दिन भर में आवंटित कापियों में से आधे प्रथम पाली में 10:00 बजे से और शेष कॉपियां दोपहर 2:00 बजे से दी जाएगी. मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मूल्यांकन कक्ष में परीक्षक मोबाइल लेकर नहीं जा पाएंगे. मूल्यांकन में लगे शिक्षक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करने के लिए हर केंद्र पर अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें