Gorakhpur Mlc Election 2002: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ. गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गयी है. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद ने जीत हासिल की है. बता दें कि शनिवार को गोरखपुर-महराजगंज में 96.80 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
Uttar Pradesh | Counting for MLC election results underway in Gorakhpur pic.twitter.com/zKvgyYH7dp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2022
बता दें कि 9 अप्रैल को गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर 5,449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद और रजनीश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. एमएलसी चुनाव में गोरखपुर महाराजगंज मिलाकर कुल 5449 मतदाता है. इनमें 3700 से अधिक मतदाता गोरखपुर में हैं. नगर विधायक के रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के बूथ पर मतदान किया था.
गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के को लेकर 22 मार्च तक नामांकन दाखिल हुआ था. इसमें कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें भाजपा के उम्मीदवार सीपी चंद और सपा के उम्मीदवार रजनीश यादव का पर्चा वैध पाया गया. नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गये और अब आज यानि 12 अप्रैल को मतगणना होगी. चुनाव में सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष ने मतदान किया.
बता दें कि आज होने वाली मतगणना में लगे कर्मियों के मुताबिक सबसे पहले बैलेट बाक्स से बैलेट पेपर निकाल कर बंडल बनाए जाएंगे. इसके बाद सभी को मिलाकर आठ टेबुल पर 600- 600 बैलेट पेपर गिनती के लिए दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया में कम से कम दो से ढाई घंटे लगेंगे. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, प्रथम चक्र में ही वैध मत का 50 प्रतिशत प्लस वन का कोरम किसी प्रत्याशी ने अगर पा लिया तो विजयी घोषित कर दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो दोपहर दो बजे से पहले ही परिणाम फाइनल हो जाएगा, वरना द्वितीय चक्र की गिनती होगी.