23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023: गोरखपुर की वंशिका इंटर की जिला टॉपर, बोलीं- डॉक्टर बनकर करूंगी लोगों की सेवा

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को लगभग 1:30 बजे घोषित हुआ. इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में गोरखपुर जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले की टापर पीपीगंज नगर पंचायत की रहने वाली छात्रा वंशिका सिंघानिया है.

UP Board Result 2023 : गोरखपुर, यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को लगभग 1:30 बजे घोषित हुआ. इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में गोरखपुर जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिले की टापर पीपीगंज नगर पंचायत की रहने वाली छात्रा वंशिका सिंघानिया है. वंशिका सिंघानिया बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज की छात्रा है.

जैसे ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया वैसे ही वंशिका सिंघानिया के घर में खुशी की लहर दौड़ गई. परिवार वालों ने वंशिका को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. वंशिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के लोगों को दिया है. उनका लक्ष्य डॉक्टर बन के क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का है.

वंशिका के पिता पेशे से हैं व्यापारी

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 की निवासी वंशिका सिंघानिया ने गोरखपुर जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है. वंशिका सिंघानिया के पिता बालकिशन सिंघानिया पेशे से व्यापारी और एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक भी हैं. वंशिका ने बापू इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट जीव विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा में 500 में से 477 अंक प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद तमाम शुभचिंतक और वंशिका के शिक्षक उसके आवास पर पहुंचकर उनको बधाई दी.

डॉक्टर बनना चाहतीं हैं वंशिका

वंशिका ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ मेरे कॉलेज के शिक्षक पवन पांडेय, संजय सिंह और दुर्गेश सर को जाता है. वंशिका ने बताया कि इन्हीं लोगों की सहयोग से मैंने इस सफलता को प्राप्त किया है. वंशिका का आगे का लक्ष्य नीट के माध्यम से चिकित्सक बनकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का है. वंशिका के पिता वर्तमान में एक किराने की दुकान चलाते हैं और इससे पहले उन्होंने एक कोचिंग सेंटर भी खोला था. वंशिका की एक बड़ी बहन वैष्णवी और भाई शिवम भी है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें