22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur: विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, स्टोर डिपो और यांत्रिक कारखाने में खरीद से संबंधित फाइल किया सील

गोरखपुर रेलवे बोर्ड की छह सदस्यों की विजिलेंस टीम ने स्टोर डिपो और यांत्रिक कारखाना में पहुंच कर वहां की फाइलों की जांच पड़ताल कर रही है. विजिलेंस की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

गोरखपुर : रेलवे बोर्ड की छह सदस्यों की विजिलेंस टीम ने स्टोर डिपो और यांत्रिक कारखाना में पहुंच कर वहां की फाइलों की जांच पड़ताल कर रही है. विजिलेंस की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विजिलेंस की टीम पिछले 2 दिनों से यहां के फाइलों की जांच पड़ताल कर रही हैं. इस दौरान सामान की खरीद में अनियमितता पाई गई. जिसके बाद टीम ने खरीद से संबंधित फाइलों को सील कर दिया है और उसे अपने कब्जे में कर लिया है. बिजनेस टीम की जांच में यह भी सामने आया है कि एक ही एजेंसी से 77 तरह के सामान की खरीद की गई थी. जिसके बाद टीम ने जरूरी फाइलों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है.

प्राइवेट क्रेन को कार्य पर लगाया, सीसीटीवी कैमरे 6 माह से खराब

सूत्रों की मानें तो रेलवे की एक बड़ी क्रेन को काम लायक न बता कर प्राइवेट क्रेन को कार्य के लिए लगाया गया है. स्टोर डीपो के सीसीटीवी कैमरे की जांच हुई तो पता चला कि 6 माह से रिकॉर्डिंग ही नहीं हो रही है इस प्रकरण में भी टीम को कोई समुचित उत्तर नहीं मिल पाया. जानकारों के अनुसार अधिकारियों के लिए उपलब्ध निजी वाहनों में कुछ खामियां सामने आई एजेंसी से नामित चालक अधिकारियों के बंगले पर कार्य कर रहे हैं और रेलवे के चालक एजेंसी के वाहन चला रहे हैं. स्टोर डिपो में जेम पोर्टल पर सामान की स्थानीय खरीद में अनियमितता, विशेष एजेंसी को लाभ पहुंचाने, रेलवे के वाहनों व उपकरणों के हेरा फेरी की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है. अवर अभियंता के पदों पर पदोन्नति के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा में भी धांधली और लेनदेन की आशंका में टीम ने कापियों को भी सील कर दिया है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Also Read: Gorakhpur: 800 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट हो सकती है बंद, एडीजी ने जोन के सभी कप्तानों को दिए रिव्यू के आदेश…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें