16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में ठंड का कहर जारी, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें कब तक मिलेगी राहत

गोरखपुर में आज रविवार को भी हाड़ कंपाती ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. सर्दी ने गोरखपुर में बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के पैमाने पर अधिकतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि, 2013 की जनवरी के बाद के सभी वर्षों के अधिकतम तापमान का न्यूनतम है.

Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में ठंड का कहर लगातार जारी है. यहां चल रही बर्फीली हवा और गलन का आलम ये है कि ठंड ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. शहर में आज रविवार को भी हाड़ कंपाती ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. सर्दी ने गोरखपुर में बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के पैमाने पर अधिकतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि, 2013 की जनवरी के बाद के सभी वर्षों के अधिकतम तापमान का न्यूनतम है.

गलन भरी ठंड से बचने के लिए घरों में छिपे लोग

गलन भरी ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में छिपे हुए हैं. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. इसके अलावा गर्माहट के लिए घरों में हीटर और कोयले का सहारा लेकर लोग अपना बचाव कर रहे हैं. वहीं जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं वह गर्म कपड़े और अलाव के सहारे जाड़े से अपना बचाव कर रहे हैं.

बताते चले वर्ष 2013 में 5 जनवरी को अधिकतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस था वही 7 जनवरी को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था जो इस वर्ष 7 जनवरी 2023 से कम था. बताते चलें नए वर्ष से लगातार इस साल ठंड पड़ रही है लगातार छठे दिन मौसम विभाग के पैमाने पर सीवियर कोल्ड डे के दायरे में रहा. शनिवार का अधिकतम तापमान औसत अधिकतम तापमान से 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

Also Read: Lucknow Weather Update: लखनऊ में ठंड से बढ़ी गलन, कोहरे से ढकी राजधानी, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम
निचली सतह पर जमे घने कोहरे में सिमटी धूप

वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो उसमें भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस था. वहीं शनिवार को यह पारा गिरकर 7.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. न्यूनतम तापमान भी औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे ने बताया कि, 7 से 8 किलोमीटर की रफ्तार से इन हवाओं ने अधिकतम तापमान का बीते 10 वर्ष का नया रिकॉर्ड बनवा दिया. वायुमंडल की निचली सतह पर जमे घने कोहरे की वजह से धूप नहीं निकल पा रही है.

Also Read: Agra Weather Update: आगरा में गलन के साथ बढ़ी ठिठुरन, फिलहाल नहीं मिलेगी सर्दी से राहत, जानें मौसम का हाल
10 जनवरी से तापमान में वृद्धि का अनुमान

कैलाश पांडे ने बताया कि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान की न्यूनतम स्तर पर रहने का क्रम जारी रहेगा. 10 जनवरी से इसके बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर के पहाड़ों से दूर बन रहा एक पश्चिमी विक्षोभ 2 दिन में जम्मू और पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय होगा. ऐसे में पहाड़ों पर बारिश होगी बारिश के चलते पछुआ हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हवाओं को जमे कोहरे को छाट देगी, जिससे धूप को जमीन पर पहुंचने का अवसर मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें