13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, गुजरात की जनता से पूछा- किसे बनाएं CM फेस

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने गुजरात की जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है.

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है.

4 नवंबर को करेंगे सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य के लोगों द्वारा दी गई राय के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा 4 नवंबर को करेगी. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिए इस पर अपनी राय देने का अनुरोध किया कि आम आदमी पार्टी का सीएम फेस का उम्मीदवार किसे बनाया जाना चाहिए.

AAP ने जारी किया फोन नंबर

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है. यहां की जनता को लगता है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल ने आगे कहा कि आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं. जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000 जारी कर रहे हैं. जिसपर आप एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं. हम ईमेल आईडी आप एनओसीएम एट जीमेल डॉट कॉम भी जारी कर रहे हैं.

जानिए कब तक भेज सकेंगे अपनी राय

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग एसएमएम, व्हाट्सएप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिए 3 नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा 4 नवंबर को करेंगे.

केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोगों से पूछे बिना यह किया गया. केजरीवाल ने कहा कि विजय रुपाणी को पद से हटाकर बीजेपी ने यह मान लिया है कि कुछ गलत था और उनमें कमियां थीं. AAP नेता ने सवाल करते हुए कहा कि क्या उन्हें इसलिए हटाया गया कि वह भ्रष्ट थे या अक्षम थे? उन्हें क्यों हटाया गया? उन्हें एक साल पहले हटाया गया था. जब रुपाणी को लाया गया था, तो उन्होंने जनता से नहीं पूछा था. वे जनता से पूछे बिना मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं करती है.

पंजाब चुनाव के दौरान भी जनता से मांगी गई थी राय

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों से यह तय करने के लिए कहती है कि वे किसे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि वे किसे अगले सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की इच्छा के अनुसार हमने उनके नाम की घोषणा की थी. (इनपुट: भाषा)

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सकती है बीजेपी सरकार, समिति गठित करने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें