Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज नेता पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में जुटे है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां भी बढ़ा दी है. साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के मकसद से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा रही हैं. ऐसे में जान लेते हैं, कौन-कौन से वो बड़े चेहरे हैं, जिनपर बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दांव खेल रही हैं. बताते चलें कि ये सभी अलग-अलग दलों के बड़े सियासी चेहरे हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री होने के साथ ही भूपेंद्रभाई पटेल बीजेपी के बड़े नेता हैं. अहमदाबाद में सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है, तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अमित शाह के बयान से यह स्पष्ट है कि भूपेंद्र पटेल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. बता दें कि भूपेंद्र पटेल बीजेपी के लिए एक बड़े पाटीदार नेता हैं और उन्हें अहमदाबाद का शहरी चेहरा माना जाता है.
गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी इसुदान गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसुदान गढ़वी को लेकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात को एक अच्छा सीएम मिलेगा. 40 साल के इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले जाने-माने टीवी एंकर रहे हैं. उनका जन्म 10 जनवरी 1982 को द्वारका जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ. उन्होंने अहमदाबाद स्थित गुजरात विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. अब उन्होंने पत्रकारिता के अपने करियर को छोड़कर राजनीति में कदम रखा है. इसुदान गढ़वी को जमीन से जुड़े नेता के तौर पर जाना जाता है. इसुदान गढ़वी को सीएम कैंडिडेट करार देने से पहले आम आदमी पार्टी ने बाकायदा एक सर्वे कराया था. जिसमें इसुदान को 73 प्रतिशत वोट मिले थे.
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. गुजरात में उन्हें एक जमीनी नेता के तौर पर पहचान मिली है. गुजरात में कांग्रेस के सीएम फेस के लिए कई नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है. इस चर्चा में सबसे पहला नाम गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर का है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और जिग्नेश मेवानी भी सीएम फेस की रेस में शामिल हैं. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने किसी भी नेता के नाम पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है. जगदीश ठाकोर ओबीसी समाज के ताकतवर नेता हैं. उन्होंने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा की जगह कमान संभाली थी. जगदीश ठाकोर गांधीनगर की दहेगाम विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा, वह पाटन लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं.