Gujarat Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने करीब तीन दर्जन से ज्यादा सीटिंग विधायकों का टिकट काटने वाली बीजेपी को अब अपने बागियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बागियों की नाराजगी के कारण बीजेपी को कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी मुद्दे पर गुजरात चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया. सर्वे के दौरान इस बात की जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की गई कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा?
विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात की जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस दौरान सवाल किया गया कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा? इसके जवाब में 42 फीसदी लोगों ने कहा कि दिग्गज नेताओं के टिकट काटने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. वहीं, 48 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को नुकसान होगा. जबकि, 10 फीसदी लोगों को लगता है कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से चुनाव में बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे के दौरान 2,666 लोगों से बात की. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग है. जबकि, नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. उल्लेखनीय है कि गुजरात में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी रण में ताल ठोक रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रदेश की जनता से कई वादे कर चुके हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा.