Gujarat Election 2022: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने 15 नबंवर को गुजरात के विरमगांव विधानसभा सीट से पर्चा भर दिया है. इसी के साथ हार्दिक पटेल ने विरमगाम को जिले का दर्जा दिलाने के अपने वादे को सामने रखते हुए करते हुए एक घोषणा पत्र जारी किया है. वहीं, नामांकन दाखिल करने से पहले हार्दिक पटेल ने विरमगाम कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नहीं, बल्कि विरमगाम की जनता यह चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने विरमगांव के लिए अपना एक घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने एक आधुनिक खेल परिसर का निर्माण, अहमदाबाद की कांकरिया झील की तर्ज पर ऐतिहासिक मुनसर और गंगासर झीलों का पुनर्विकास, कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालयों की स्थापना, एक उचित सीवरेज नेटवर्क का निर्माण जैसों मुद्दों को शामिल किया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि 1.25 लाख रुपये मासिक वेतन का उपयोग पशु पाउंड एवं शिक्षा और निर्वाचन क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए करेंगे.
वहीं, हार्दिक पटेल के साथी और बीजेपी के नेता अल्पेश ठाकोर ने हार्दिक को फाइटर बताया. उल्पेश ठाकोर ने कहा कि एक जन नेता को एक ऐसा सेनानी होना चाहिए, जो लोगों के मुद्दों को आवाज दे सके. उन्हें आपके विकास के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए और विरमगांव की जनता को हार्दिक पटेल से बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल सकता है.
2015-16 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि, अब हार्दिक पटेल को चुनाव जिताने में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. बता दें कि पाटीदार आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल ने कभी बीजेपी पर लगातार निशाना साधा था. लेकिन, अब उनका दावा है कि गुजरात में बीजेपी की सरकार ही बनेगी.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, राहुल गांधी पीएम मैटीरियल नहीं