Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस सांसद ने सोमवार को सूरत में पहली रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलने के बाद उनकी समस्याओं को सुनकर दर्द महसूस किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 दिन से हमलोग यात्रा कर रहे हैं. लाखों लोग हमारे साथ यात्रा पर चल रहे हैं. सभी जाति और धर्म के लोग हमारे साथ यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान 2 लोग शहीद हुए हैं, लेकिन यात्रा नहीं रूकी. राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम एक गुजराती महात्मा गांधी ने किया था.
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी ने मुझे सिखाया कि देश के पहले मालिक आदिवासी हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी आपको आदिवासी नहीं कहते हैं, वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो, बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो. मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने.
बताते चलें कि राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को की गई थी. इससे पहले, राहुल गांधी पिछली बार 5 सितंबर को गुजरात आए थे, जब उन्होंने अहमदाबाद में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया था. उल्लेखनीय है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: वंशवाद फिर हावी! कांग्रेस-बीजेपी ने 20 सीटों पर नेताओं के बेटों को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 26 और 28 नवंबर को प्रचार करेंगे. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 26 नवंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अगले दिन संवाददाता सम्मेलन भी कर सकते हैं. वहीं, खड़गे 28 नवंबर को गांधीनगर के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष 27 नवंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे.