नई दिल्ली : भारत के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है. यहां पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की. मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे, जबकि मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. इस संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और आयोग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि भारत के निर्वाचन आयोग ने 14 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, लेकिन उसने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की. सीईसी राजीव कुमार ने गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी करने में पक्षपात की विपक्ष की आलोचना को भी दरकिनार करते हुए दलील दी कि निर्वाचन आयोग को मौसम, विधानसभा के कार्यकाल की अंतिम तिथि और आदर्श आचार संहिता लागू होने के दिन सहित कई चीजों में संतुलन बिठाना होता है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है और चुनावों की घोषणा 110 दिन पहले की गई है.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि यह कई कारकों का संयोजन है और इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. इन कारकों में आस-पास के राज्यों के चुनाव भी शामिल हैं. उन्होंने संकेत दिया कि चुनावों की घोषणा कुछ दिन पहले की जा सकती थी, लेकिन मोरबी में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा कि हमें राज्य में हुए हादसे को भी ध्यान में रखना पड़ा. देरी में वह भी एक कारक रहा. बुधवार को तो गुजरात में राजकीय शोक था. इसलिए इसमें बहुत सारे कारक हैं.
निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता से जुड़े एक सवाल पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में विधानसभा चुनावों ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में काम और परिणाम शब्दों से होते हैं. बड़ी संख्या में विधानसभा चुनावों के नतीजों से पता चला है, कई बार आयोग की आलोचना करने वालों को चौंकाने वाले नतीजे मिले हैं. मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता.
Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: 182 सीटों पर होने है विस चुनाव, छूटेंगे सभी दलों के पसीने! जानिए विस्तार से
बहरहाल, विधानसभा चुनावों की अधिसूचना पांच नवंबर और 10 नवंबर को क्रमश: पहले और दूसरे चरण के लिए जारी होगी. पहले चरण के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 14 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 15 और 18 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि क्रमश: 17 नवंबर (पहला चरण) और 21 नवंबर (दूसरा चरण) रखी गई है. गुजरात में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें 4.6 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग राज्य में 51,782 मतदान केंद्र स्थापित करेगा. इनमें 34,276 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हों. शहरी इलाकों में 17,506 मतदान केंद्र होंगे.