Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की तारीख के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. जयनारायण व्यास ने इस महीने की शुरुआत में बीजेपी से इस्तीफा दिया था.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में जयनारायण व्यास पार्टी में शामिल हुए. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत भी इस मौके पर मौजूद थे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले 5 नवंबर को बीजेपी के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया था.
मोदी सरकार में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके जयनारायण व्यास को पिछले चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. उन्हें उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी उन्हें टिकट देगी. लेकिन, इस बार भी बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसी को लेकर वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को वे सिद्धपुर के वामैया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर के समर्थन में जनसभा में भी पहुंचे थे.
बीजेपी के पूर्व नेता जयनारायण व्यास लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने पार्टी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे. केशुभाई और नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब जयनारायण व्यास दोनों की सरकार में मंत्री रहे थे. 2017 से पहले वे लगातार 4 बार सिद्धपुर के विधायक रहे. विजय रूपाणी की सरकार बनने के बाद से ही पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया गया था. बताते चलें कि गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं, गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे.