14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022:गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, अब तक 86 प्रत्याशी घोषित

Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपने 13 उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी की है.

Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपने 13 उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी की. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. यह सूची पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जारी की.

13 में से 2 सीट एससी, 3 सीट एसटी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित

बताते चलें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीट के लिए चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं. हालांकि, अभी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है. शुक्रवार को जिन 13 सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें से दस सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास हैं. जबकि, शेष तीन प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के पास हैं. आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि 2 सीट काडी और कलावाड़ अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों, जबकि 3 सीट सांखेड़ा, मांडवी एवं महुवा अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

इन सीटों पर AAP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

गुजरात AAP के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि उम्मीदवारों में एक रिटायर्ड सरकारी अफसर, डॉक्टर, वकील और उद्योगपति शामिल हैं. जिन सीट के लिए आज प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई, उनमें काडी (SC), गांधीनगर (नार्थ), वाधवान, मोरबी, जसदान, जेतपुर, कलावाड़ (SC), जामनगर (रूरल), महमेदाबाद, लूनावाड़ा, सांखेड़ा (ST), मांडवी (ST) और महुवा (ST) शामिल हैं.

जानिए AAP ने किन्हें बनाया उम्मीदवार

इन सीटों पर क्रमश: एचके डाभी, मुकेश पटेल, हितेश बजरंग, पंकज रंसरिया, तेजस गाजीपारा, रोहित भुवा, डॉ जिग्नेश सोलंकी, प्रकाश डोंगा, प्रमोदभाई चौहान, नटवरसिंह सोलंकी, रंजन तडवी, सान्याबेन गामित और कुंजन पटेल ढोडिया आप की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. अब तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

AIMIM ने अब तक जारी किए 5 उम्मीदवारों की सूची

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अब तक दानिलिमदा (SC), जमालपुर खड़िया, सूरत-पूर्व, बापूनगर और लिंबायत सीटों से 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं, AAP ने खुद को सत्तारूढ़ बीजेपी को कड़ा मुकाबला देने वाली मुख्य दावेदार पार्टी के रूप में स्थापित किया है. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात में आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं और रैली एवं सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. केजरीवाल गुजरात की आम जनता से फ्री बिजली और बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के चुनाव पूर्व वादे कर रहे हैं.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022 : जानें कैसे उम्मीदवारों को टिकट देगी भाजपा, चयन की प्रक्रिया शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें