Gujarat Election 2022 : गुजरात में इस साल के अंत तक संभावित विधानसभा चुनाव कुछ रोचक होने वाला है. इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी चुनावी मैदान पर नजर आ रही है, जो हर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की बात कह चुकी है. चुनाव की तारीख की घोषणा अगले सप्ताह चुनाव आयोग कर सकता है. इस बीच खबर है कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 31 अक्टूबर से गुजरात के पांच क्षेत्रों में ‘परिवर्तन संकल्प’ यात्रा निकालने वाली है.
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, इससे पहले ही सभी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने की तैयारी कर ली है. गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने पार्टी के प्लान के बारे में जानकारी दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ तथा वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक पांच अलग-अलग शहरों से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
आगे मनीष दोषी ने बताया कि इस ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के माध्यम से कांग्रेस का लक्ष्य गुजरात में बदलाव का माहौल तैयार करना है. प्रदेश में भाजपा करीब तीन दशक से सत्ता पर काबिज है. कांग्रेस के कार्यक्रम पर नजर डालें तो अशोक गहलोत उत्तरी गुजरात में बनासकांठा के पालनपुर से जबकि भूपेश बघेल मध्य गुजरात के खेड़ा जिले के फगवेल से इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कच्छ के नखतराणा से यात्रा की शुरुआत करते नजर आएंगे. कांग्रेस के तय कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ सोमनाथ से और वासनिक दक्षिण गुजरात के जंबूसार से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि जो यात्रा निकाली जा रही है वो करीब एक सप्ताह तक चलेगी और वह राज्य के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 175 से गुजरेगी. इस कार्यक्रम का और ब्योरा 29 अक्टूबर को सामने रखा जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ