Gujarat: गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी समीकरणों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. ऐसे में गुजारत के ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) आज यानी सोमवार को दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है पटेल के मंत्रिमंडल को लेकर. बताया जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ साथ युवाओं को भी अवसर मिल सकता है. जानकारी हो कि आज के इस शपथ ग्रहण समारोह को मेगा शो बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. इस इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जानकारी हो कि विधायकदल की बैठक में भूपेन्द्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया था. इससे पहले 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि मंत्रिमंडल तय करने के लिए पार्टी की मंथन तेज है. ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को साधने की है. मंत्रिमंडल में विजय रूपाणी और भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के कुछ अनुभवी चेहरों को फिर से मौका दिए जाने की संभावना है. इसके साथ ही पार्टी युवाओं और महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व देने की तैयारी में है. वहीं, हार्दिक पटेल के नाम को लेकर कहा जा रहा है कि फिलहाल उनके मंत्री बनने की संभावना ना के बराबर है.
Also Read: Gujarat Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी होंगे शरीक
बात अगर अबतक के चर्चित नामों की करें तो आदिवासी नेताओं में गणपत वासावा, नरेश पटेल, जीतू चौधरी, पीसी बरांडा (पूर्व आईपीएस), कुबेर डिंडोर और दर्शना देशमुख को जगह मिल सकती है. वहीं, SC समाज से रमनलाल वोरा को जगह मिलने की उम्मीद है. बात अगर पाटीदार की करें तो ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, वीनू मोरडिया, जयेश रादडिया अभी सबसे अधिक चर्चा में है. लेकिन वहीं, हार्दिक पटेल को मंत्रालय मिलने की संभावना फिलहाल ना के बराबर ही है. वहीं, ओबीसी चेहरों में अल्पेश ठाकोर, पुरुषोत्तम सोलंकी या उनके भाई हीरा सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, जगदीश विश्वकर्मा, शंकर चौधरी और जैन समुदाय से हर्ष संधवी का नाम सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ है. इसके अलावा, एक से दो महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इनमें पायल कुकरानी या मनीषा वकील का नाम चर्चा में है.