गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में जुटी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार को 17वीं सूची जारी करते हुए अपने चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव 1 से 5 दिसंबर के बीच होगा.
AAP ने जारी की चार उम्मीदवारों की सूची: आम आदमी पार्टी की तरफ से आज जिन उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं उनमें दिनेश ठाकोर, जयंतीलाल पटेल, भास्कर पटेल और संदीप सिंह राज के नाम शामिल है. इससे पहले पार्टी 160 से ज्यादा उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी. दिनेश ठाकोर को आप ने खेरालू से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, जयंतीलाल पटेल को विसनगर से टिकट दिया गया है. वहीं, भास्कर पटेल को मनसा से उम्मीदवार बनाया गया है. और संदीप सिंह राज पाद्रा से चुनाव लड़ रहे हैं.
Aam Aadmi Party announces its 17th list of four candidates for the Gujarat Assembly elections to be held from 1st to 5th December pic.twitter.com/Km1B4eWGcH
— ANI (@ANI) November 15, 2022
गुजरात चुनाव में AAP ने झोंकी ताकत: गौरतलब है कि गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता को रिझाने के लिए वादों की झड़ी लगा चुके हैं.
बता दें कि गुजरात में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है.
2017 के चुनाव में AAP को मिली थी करारी शिकस्त: बता दें, पिछले साल यानी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी के सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गयी थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी का दावा है कि इस बार गुजरात के लोगों का मन बदला है. चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी.