19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी गुजरात में बना सकती है जीत का रिकार्ड, जानिए देश में किस पार्टी ने किया है सबसे लंबे समय तक शासन

अगर बीजेपी गुजरात चुनाव जीत जाती है तो वो 32 सालों तक लगातार सरकार बनाने वाली पार्टी बन जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ राज्यों में एक ही पार्टी ने दशकों तक राज किया है. जी हां, देश के कई ऐसे राज्य है जहां एक ही पार्टी ने लंबे समय तक शासन किया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में बीजेपी को 182 में से 153 सीटों पर रिकॉर्ड जीत मिल रही है. रुझानों में 2022 की विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 55 सीटों का फायदा हो रहा है. रुझान आने के साथ ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता में खुशी की लहर है. बीजेपी के लिए यह खुशी कई गुणा इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि अगर वो जीत जाती है तो वो पश्चिम बंगाल में सीपीएम के रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आ जाएगी.

रुझानों से साफ है कि गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. यानी 7 बार से लगातार वो गुजरात में सरकार बना रही है. ऐसे में अगर बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो वो 32 सालों तक लगातार सरकार बनाने वाली पार्टी बन जाएगी. लेकिन क्या आपको पता कुछ राज्यों में एक ही पार्टी ने दशकों तक राज किया है. जी हां  देश के कई ऐसे राज्य है जहां एक ही पार्टी ने लंबे समय तक शासन किया है. इसमें सबसे पहला नाम है पश्चिम बंगाल का जहां CPM ने लगातार 34 सालों तक शासन किया.

1977 से सीपीएम का रहा शासन: पश्चिम बंगाल में आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक एक ही पार्टी के शासन में रहने का रिकार्ड है जिसे अभी तक कोई ब्रेक नहीं कर पाया है. हालांकि अगर बीजेपी गुजरात चुनाव जीत जाती है तो वो इस रिकार्ड के बेहद करीब पहुंच जाएगी. पश्चिम बंगाल में सीपीएम ने लगातार 34 सालों तक शासन किया है. पश्चिम बंगाल में 1977 में जो सीपीएम की पारी शुरू हुई वो 2011 में कहीं जाकर खत्म हुई. पूरे देश में शक्तिशाली कांग्रेस भी सीपीएम का किला नहीं भेद पाए.

बतौर पार्टी सीपीएम का नाम सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने का रिकार्ड हैं लेकिन कई ऐसे मुख्यमंत्री हुए हैं जो लंबे समय तक एक भी पद पर रहे और राज्य पर शासन किया. ऐसे में अगर बात देश के इतिहास में बतौर मुख्यमंत्री सबसे लंबे समय तक सत्ता संभालने वाली की कई ऐसे राज्य है जहां दशकों तक एक ही शासन रहा.

पवन चामलिंग: इस कड़ी में सबसे पहला नाम सिक्किम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का है. उन्होंने 24 सालों तक सिक्किम में शासन किया.

ज्योति बसु: लंबे पारी खेलने वाले मुख्यमंत्रियों में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का नाम भी शुमार है. बसु ने लगातार 23 सालों तक पश्चिम बंगाल में शासन किया. वो 1977 से 2000 तक राज्य के सीएम बने रहे.

गेगांग अपांग: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम भी सबसे ज्यादा समय तक किसी राज्य के मुख्यमंत्री रहने की सूची में शामिल है. वो 19 सालों तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वो साल 1980 से 1999 तक सीएम रहे.

माणिक सरकार: त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार भी 19 सालों तक प्रदेश के सीएम रहे. वो 1998 से 2018 तक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहे.

नवीन पटनायक: नवीन पटनायक भी 19 सालों से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं.
एम. करुणानिधि: इस लिस्ट में एम. करुणानिधि का नाम भी शुमार है. वो 18 साल तक बतौर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे.

भारत में लंबी पारी खेलने वाले सीएम में उपरोक्त नाम तो शुमार होता ही है इसके अलावा भी ऐसे कई नाम जो लंबे समय तक किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे हैं. राजस्थान के सीएम मोहन लाल सुखाड़िया, गोवा के सीएम प्रतापसिंह राणे, दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित, असम के सीएम तरुण गोगोई गुजरात के पूर्व सीएम और भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

Also Read: Gujarat Election 2022: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल के बारे में यहां जानें सबकुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें