23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात इलेक्शन 2022: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को भी टिकट

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह वाघेला को भी शामिल किया गया है. महेंद्र सिंह वाघेला बायड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पालनपुर से महेश पटेल, गांधीनगर उत्तर से वीरेंद्र सिंह वाघेला चुनाव लड़ेंगे.

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात की जंग के लिए कांग्रेस पूरी तरह कमर कस चुकी है. पार्टी ने सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को पार्टी ने 37 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यह कांग्रेस की अंतिम सूची थी. बता दें 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात चुनाव में कांग्रेस 179 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. बाकी की तीन सीटें कांग्रेस ने अपने सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी है.

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट: कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह वाघेला को भी शामिल किया गया है. महेंद्र सिंह वाघेला बायड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पालनपुर से महेश पटेल, गांधीनगर उत्तर से वीरेंद्र सिंह वाघेला चुनाव लड़ेंगे. वहीं, वड़ोदरा शहर से जी परमार और कालोल से प्रभात सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

3 सीटों पर एनसीपी लड़ेगी चुनाव: अपनी अंतिम लिस्ट में कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये हैं. लेकिन कांग्रेस ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कुल 179 प्रत्याशी ही घोषित किए हैं. कांग्रेस ने तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी है. एनसीपी उमरेठ, नरोदा और देवगढ़ बरिया से अपने उम्मीदवार उतार रही है. बता दें, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वहीं, मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Gujarat Assembly Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 5वीं सूची, तीन उम्मीदवार के नामों का किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें