17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: ‘पार्टी में अनुशासनहीनता और बागियों के लिए कोई जगह नहीं’, गुजरात BJP अध्यक्ष का बयान

गुजरात चुनाव 2022: साथ ही बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी और 2021 में स्थानीय निकाय चुनाव जीते. उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया क्योंकि "हमने अनुशासनहीनता के प्रति शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण अपनाया है".

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सोमवार यानी 5 दिसंबर को होने है. ऐसे में गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को बयान आया है. इस बयान में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है और बागियों की वापसी की योजना का स्वागत नहीं है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पाटिल ने बागी नेताओं पर बात करते हुए कहा, “भले ही भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी पार्टी में लौटने की योजना बना रहे हों, लेकिन उन्हें नहीं लिया जाएगा.”

‘पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी फिर भी स्थानीय निकाय चुनाव जीते’

साथ ही बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी और 2021 में स्थानीय निकाय चुनाव जीते. उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया गया क्योंकि “हमने अनुशासनहीनता के प्रति शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण अपनाया है”. उन्होंने कहा, “बीजेपी अनुशासन बनाए रखती है और कैडर का मनोबल ऊंचा रखती है.” जानकारी हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होने है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान भी होना है.

Also Read: MCD Election 2022: दिल्ली की जनता आज चुनेगी ‘शहर की सरकार’, जानिए इस चुनाव से जुड़ी दस अहम बातें

जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उन्हें मतभेद दूर कर पार्टी के लिए काम करने के लिए राजी किया

इस संवाद के दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि उन्होंने सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया और जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उन्हें अपने मतभेदों को दूर करने और पार्टी के लिए काम करने के लिए राजी किया. हालांकि पहले चरण का मतदान प्रतिशत 2017 में इसी दौर की तुलना में कम था, पाटिल ने इसे “बंपर वोटिंग” कहा. उन्होंने कहा कि ऐसा लग सकता है कि मतदान प्रतिशत गिर गया है, लेकिन 2017 के पहले चरण में हुए 1.4 करोड़ वोटों की तुलना में इस बार 1.5 करोड़ वोट पड़े हैं. इससे बीजेपी उम्मीदवारों को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें