14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: अहमदाबाद में PM मोदी का मेगा रोड शो, 30 किमी लंबी यात्रा में होंगे शामिल

मोदी का विशाल रोडशो दोपहर को अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में नरोदा गाम इलाके से शुरू होगा और शाम को पश्चिमी क्षेत्र के चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्किल पर खत्म होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोड शो करेंगे. अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा.

13 सीटों पर होगा पीएम मोदी का रोड शो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी का विशाल रोड शो दोपहर को अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में नरोदा गाम इलाके से शुरू होगा और शाम को पश्चिमी क्षेत्र के चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्किल पर खत्म होगा. रोड शो हीरावाड़ी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दानीलीमदा, जीवराज पार्क, घाटलोडिया, नरनपुरा और साबरमती समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा. विज्ञप्ति के अनुसार, यह रोड शो गांधीनगर-दक्षिण सीट के साथ ही अहमदाबाद शहर की 13 सीटों से गुजरेगा.

भाजपा का 150 सीटों पर जीतने का लक्ष्य

भाजपा ने गुजरात में करीब 150 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में है. बताते चले कि पीएम मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसलिए पीएम का यह रोड शो काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साल 2017 में भाजपा ने 182 सीटों में से 99 पर सीटों पर जीत दर्ज की थी.

पीएम ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान का किया आह्वान

पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें