गुजरात चुनाव 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. 182 सीटों के लिए इस बार गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे. हालांकि इस बार के चुनाव में एक अलग तरह की परेशानी का सामना राजनीतिक दलों को झेलना पड़ सकता है. इस बार के चुनावी माहौल में शादी का माहौल खलल डाल सकता है. पंचांगों और विवाह पंडितों के अनुसार, 1 से 5 दिसंबर के बीच में लगभग 35,000 शादियां होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कि शादियों की वजह से लोग अधिक व्यस्त होंगे और संभवतः मतदान कम होंगे.
बता दें कि शादियों का सीजन 22 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसके बाद पूरे गुजरात में 13 दिसंबर से कमूरता की अवधि शुरू होने तक कम से कम 80,000 शादियां होने की उम्मीद जतायी जा रही हैं. पंचांगों के कई विद्वानों की मानें तो 2 दिसंबर, 4 और 8 दिसंबर की तारीखें ऐसे आयोजन के लिए सबसे अधिक शुभ मानी जा रही हैं. गुजरात में इनमें से प्रत्येक दिन कम से कम 15,000 शादियां होने की उम्मीद है. चूंकि ये शादी की तारीखें 1 और 5 दिसंबर के मतदान के दिनों के ठीक बाद या उससे पहले की हैं, इसलिए जो लोग यात्रा कर रहे हैं वे समय पर मतदान करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं.
जानकारी हो कि कोरोना की वजह से शादी समारोह में भी पिछले साल तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी जिसे इस साल खत्म कर दिया गया है. ऐसे में इस बार जितनी भी शादियां होने वाली है उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. कई इवेंट मैनेजमेंट फर्म का भी यही कहना है कि 1-4 दिसंबर से, अहमदाबाद में अधिकांश विवाह स्थल पूरी तरह से बुक हो गए हैं. पिछले दो वर्षों में जिन लोगों ने महामारी के कारण समारोह का आयोजन नहीं किया था, उन्होंने अब उनकी योजना बनाई है.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम! जानिए कितना मिलेगा फायदा?
जानकारी हो कि सूरत में भी यही स्थिति है, जहां शहर में दिसंबर के प्रत्येक मुहूर्त के दिन कम से कम 200 समारोह आयोजित होने की उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के क्रम में साउथ गुजरात इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रमुख नीरव देसाई ने कहा, “दिसंबर के लिए शहर के सभी विवाह स्थल पूरी तरह से बुक हैं.” इस साल, जैसा कि कोविड से संबंधित प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, आयोजित होने वाली शादियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है.