Gujarat Election Result 2022 : 27 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है. इस विधानसभा चुनाव के लिए भी जनता-जनार्दन ने वोटिंग कर दी है. आज फैसले का दिन है. अब तक के रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. 2017 में 99 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने सरकार बनायी थी. 1985 के इलेक्शन में माधव सिंह सोलंकी की अगुवाई में कांग्रेस ने 149 सीटों पर जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को अब तक कोई पार्टी नहीं तोड़ सकी है. क्या इस बार ये रिकॉर्ड बीजेपी तोड़ सकेगी?
बहुमत के लिए जरूरी है 92 सीट
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 61 पार्टियों के 833 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमायी थी. दूसरे चरण में 14 जिलों में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसमें 788 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. चुनाव में बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है. आपको बता दें कि 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने माधव सिंह सोलंकी की अगुवाई में रिकॉर्ड 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ये किसी भी पार्टी के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
चार बार सीएम रहे माधव सिंह सोलंकी
माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को भरूच के पिलुदरा गांव में हुआ था. क्षत्रिय परिवार में वे पैदा हुए थे. पढ़ाई में अव्वल थे. पत्रकारिता, वकालत और सियासत के बीच 1960 में पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए और ये विधानसभा चुनाव जीत गए. 24 दिसंबर 1976 को ये पहली बार सीएम बने. गुजरात के ये चार बार मुख्यमंत्री रहे. इन्हें KHAM समीकरण के लिए जाना जाता है. जातीय समीकरणों को साधने में ये काफी माहिर थे. 94 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा वक्त तक सीएम रहने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है.
1985 में कांग्रेस की रिकॉर्ड जीत
1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का रिकॉर्ड बना दिया था. 149 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. आज तक किसी पार्टी ने गुजरात में इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की है. इसके साथ ही माधव सिंह सोलंकी तीसरी बार गुजरात के सीएम बने थे.
बीजेपी ने 2017 में 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सरकार बनायी थी. 1985 में सिर्फ 11 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. 1985 – 11, 1990 – 67, 1995 – 121, 1998 – 117, 2002- 127, 2007 – 117, 2012 – 115, 2017 – 99 .