Gujarat Election Result 2022: गुजरात में कांग्रेस के 27 साल के वनवास को खत्म करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने राजकोट और सूरत में रैली को संबोधित किया था. राहुल चुनाव ने प्रचार अभियान का आगाज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से किया था, जहां पिछले चुनाव में बीजेपी से बेहतर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस बार सौराष्ट्र में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यहां के मोरबी, सोमनाथ और अमरेली जिले की कुल 12 सीटों में से 10 सीटों पर आगे है. जबकि, कांग्रेस यहां दो सीटों पर आगे है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस का मौन अभियान राहुल गांधी के गायब होने से मतदाताओं की समझ से बाहर हो गया. कांग्रेस के तमाम पारंपरिक मतदाताओं तक ने मान किया कि लड़ाई शुरू होने से पहले ही पार्टी ने हथियार डाल दिए. जिसकी पार्टी को ऐतिहासिक हार के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ी. 2017 में पाटीदार आंदोलन के चलते पटेल बहुल सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था और कांग्रेस को फायदा मिला था. सौराष्ट्र के इलाके की कुल 54 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 23 सीटें ही जीत सकी थी, 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 30 और अन्य को एक सीट मिली थी.
2017 में सौराष्ट्र के सबसे बड़े जिले राजकोट में कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी. राजकोट जिले की आठ में से छह सीटें बीजेपी के खाते में गई थी और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी. सौराष्ट्र में इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी, जिसके चलते बीजेपी को फायदा मिलने की बात कही जा रही थी. बीजेपी को खासकर उन सीटों पर फायदे की उम्मीद थी, जहां पर पिछले चुनाव में उसे मामूली अंतर से कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: गुजरात में कांग्रेस को लगी तगड़ी चोट? समझें क्या हैं इसके सियासी मायने