Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन 93 सीट में एक सीट ऐसी है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. जी हां…हम बात कर रहे हैं विरमगाम विधानसभा की, जहां से हार्दिक पटेल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
इस बीच वोटिंग से पहले हार्दिक पटेल की पत्नी का रिएक्शन आया है. वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल की पत्नी किंजलबेन पटेल ने कहा कि यह कांटे की टक्कर नहीं है, हर कोई हार्दिक के साथ है. हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक को चुनौतियां पसंद हैं और वह इस चुनौती से भी पार पा लेंगे. वह निश्चित रूप से जीतेंगे. आपको बता दें कि अपने चुनाव प्रचार में हार्दिक पटेल कह चुके हैं कि गुजरात विधानसभा का यह चुनाव सामान्य नहीं है, इस चुनाव से गुजरात के 25 साल भविष्य तय होगा.
Ahmedabad, Gujarat | This isn't a neck-to-neck fight, everyone is with Hardik. We're awaiting the results. Hardik likes challenges, & he'll overcome this challenge too. He'll definitely win: Kinjalben Patel, wife of BJP candidate from Viramgam Hardik Patel #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/4t4hhQ7Lma
— ANI (@ANI) December 5, 2022
वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा है कि मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं. बीजेपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है. मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें. हमें मतदान करने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है.
Ahmedabad | I appeal to everyone to vote. BJP has maintained law and order & has worked for the development of Gujarat. I want all Gujaratis to vote for BJP. We should exercise our power to vote as election is the beauty of democracy: BJP candidate from Viramgam, Hardik Patel pic.twitter.com/qWtuwxXhXG
— ANI (@ANI) December 5, 2022
उल्लेखनीय है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से भाजपा ने मैदान में उतारा है. इस सीट से चुनाव जीतना हार्दिक पटेल के लिए जरूरी है. इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो यहां बारी -बारी से जनता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को मौका देती रही है. हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव के बाद यहां कांग्रेस का कब्जा है. जानकारों के अनुसार हार्दिक पटेल को इस सीट पर जीतकर दिखाना होगा जिससे उनका भावी सियासी कद भी ऊंचा हो जाएगा.
Also Read: Gujarat Election: हार्दिक पटेल बोले- राहुल गांधी के पास गुजरात का कोई विजन नहीं, यात्रा में हैं व्यस्त
*ठाकोर समुदाय के 55000(लगभग)
*पाटीदार समुदाय के 50000(लगभग)
*दलित समुदाय के 25000(लगभग)
*कोली पटेल समुदाय के 20000(लगभग)
*मुस्लिम समुदाय के 19000(लगभग)
*अन्य समुदाय के 10000(लगभग)
वीरमगाम सीट पर कुल-265000(लगभग)
पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान भाजपा को हुआ था. यही नहीं पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ थे और चुनाव प्रचार कर रहे थे. भाजपा ने इस बार हार्दिक को पटेलों के गढ़ से टिकट दिया है. अब देखना होगा कि हार्दिक पटेल पर पटेल समुदाय कितना भरोसा करता है.