18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में 5 सीटों पर बढ़त के बाद संजय सिंह ने कहा, पीएम मोदी के गढ़ में घुसपैठ कर चुकी है ‘आप’

पंजाब में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आप के सभी शीर्ष नेताओं ने गुजरात में प्रयास किया था. हालांकि, चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, वह पांच सीटों पर बढ़त बनाने में सफल रही है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.

नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना के रुझानों आम आदमी पार्टी की पांच सीटों पर मिली बढ़त के बाद पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में घुसपैठ कर चुकी है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले संगठन को ‘राष्ट्रीय पार्टी’ बनने में सक्षम बनाने के लिए गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया. गुजरात को भाजपा की ‘प्रयोगशाला’ बताते हुए सिंह ने कहा कि ‘आप’ किले में ‘घुस’ गई है.

गुजरात के लोगों ने ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने ‘आप’ को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. इस चुनाव में हमें लगभग 15 फीसदी वोट शेयर मिलेगा. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ है. गुजरात भाजपा की प्रयोगशाला है. भाजपा सत्ता में रही है. गुजरात में 27 साल तक रहना और उस किले में घुसपैठ करना आसान काम नहीं था. आप ने भाजपा के गढ़ में घुसपैठ की है.

भाजपा तोड़ेगी दो-दो रिकॉर्ड

पंजाब में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आप के सभी शीर्ष नेताओं ने गुजरात में प्रयास किया था. हालांकि, चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, वह पांच सीटों पर बढ़त बनाने में सफल रही है. दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. खबर लिखे जाने तक रुझानों ने दिखाया है कि पार्टी 62 सीटों पर जीत के साथ 95 सीटों पर आगे चल रही है. अगर भाजपा राज्य में 150 सीटें जीतने में कामयाब हो जाती है, तो वह न केवल 2002 के विधानसभा चुनावों में 127 सीटों के साथ पार्टी द्वारा सबसे अधिक जीत के अपने रिकॉर्ड को तोड़ देगी, बल्कि 149 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, जो कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी ने हासिल किया था. सोलंकी सरकार 1985 में बनाने में कामयाब रहे थे.

एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का मिल गया था संकेत

हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल में ही इस बात का संकेत मिल चुका था कि गुजरात में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सातवीं बार सत्ता में आएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. गुजरात में 33 जिलों के 37 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के लिए 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी और 494 सहायक चुनाव अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे. इसके अलावा, पिछले चुनावों में 71 अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Also Read: गुजरात चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी, जानें देश में कैसे कर रही अपना विस्तार
कांग्रेस का खेल बिगाड़ने में कामयाब रही ‘आप’

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में क्रमश: एक और पांच दिसंबर को हुए थे. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के अंत तक गुजरात में अनुमानित मतदान प्रतिशत 59.11 फीसदी दर्ज किया गया था. 1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान के दौरान, गुजरात में कुल 63.14 फीसदी मतदान हुआ. गुजरात में भाजपा 27 साल से सत्ता में है और प्रधानमंत्री बनने से पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद पर रहे. कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, ‘आप’ अपने पक्ष में एक महत्वपूर्ण वोट शेयर लेकर कांग्रेस के लिए खेल बिगाड़ने में कामयाब रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें