Gujarat Election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बार आम आदमी पार्टी ( आप ) के चुनावी मैदान पर उतरने की वजह से मुकाबला रोचक हो चला है. सत्तारूढ़ दल भाजपा फिर एक बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए जहां दम लगा रही है. वहीं कांग्रेस और ‘आप’ भी पूरी कोशिश में हैं कि इस बार प्रदेश में नयी सरकार का गठन हो.
गुजरात में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए भाजपा ‘गौरव यात्रा’ शुरू कर रही है जिसमें आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह शामिल होंगे. यह यात्रा प्रदेश के लोगों तक पहुंचने के लिए निकाली जा रही है. यदि आपको याद हो तो पहली ‘गौरव यात्रा’ साल 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले और सांप्रदायिक दंगों के बाद निकाली थी. वहीं दूसरी गौरव यात्रा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले देखने को मिली थी. अमित शाह गुरुवार को तीन मार्गों से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
Also Read: Gujarat Election 2022: ‘एक मोको केजरीवालने’, राघव चड्ढा ने रखा भाजपा और कांग्रेस के 62 साल का हिसाब
2002 के गुजरात विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस वर्ष भाजपा ने प्रदेश की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 127 पर जीत हासिल की थी. वहीं, 2017 के चुनाव में भाजपा को 99 सीटों पर विजय मिली थी, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 77 सीटें प्राप्त की थी.
आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार प्रदेश की यात्रा कर चुके हैं और जनता से कई चुनावी वादे कर चुके हैं. ‘आप’ के द्वारा नियुक्त गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढ़ा प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं. केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
भाषा इनपुट के साथ