अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गया है. टूट के डर से कांग्रेस ने अपने 65 विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. इन विधायकों को अलग-अलग रिसॉर्ट में रखा गया है साथ ही इनको देखने की जिम्मेदारी पार्टी के बड़े नेताओं के हाथ में सौंपी गई है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार 3 विधायक के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अपने विधायकों को जोन के हिसाब से रिसॉर्ट में शिफ्ट करना शुरू कर दी है. उत्तरी जोन के 21 विधायकों को अम्बा रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को चुनाव तक रिसॉर्ट में ही रखा जायेगा.
Also Read: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को झटका, दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा
अबतक 8 विधायक दे चुके हैं इस्तीफा- राज्य में कांग्रेस के अबतक तीन विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. पिछले दो दिनों में कांग्रेस के तीन विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें एक विधायक कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के करीब बताया जा रहा है. पार्टी ने विधायकों के इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया गया है.
पहले भी हो चुका रिसॉर्ट पॉलिटिक्स– 2017 में गुजरात में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स हो चुका है. उस समय कांग्रेस के पास 59 विधायक थे, जिनमें से 13 विधायक ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में पार्टी ने 46 विधायकों को कर्नाटक के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट किया था.
कांग्रेस ने बोला हमला– कांग्रेस ने विधायकों के इस्तीफे को हॉर्स ट्रेडिंग से जोड़ा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है. पार्टी नेता और कांग्रेस एलओपी परेश धनानी ने कहा कि बीजेपी अपना साम्राज्य बचाने के लिए विधायकों को खरीद रही है.
क्या है सीटों का गणित– गुजरात में बीजेपी और सरकार के पास 104 सीट है, जबकि कांग्रेस के पास 65 सीट. कांग्रेस को जिग्नेश मेवाणी का समर्थन भी पर्याप्त है, ऐसे में 66 सीट कांग्रेस के पास अभी है. वहीं राज्य में इस्तीफे के साथ ही 10 सीट खाली हो चुका है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra