Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव इस बार रोचक होने जा रहा है. पहले ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भाजपा को प्रदेश में आसानी से जीत मिल जाएगी लेकिन आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के चुनावी मैदान पर आ जाने से मुकाबला रोचक हो चुका है. गुजरात में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल बहुत से वादे लोगों से लगातार कर रहे हैं और साथ ही भाजपा पर जोरदार हमला कर रहे हैं. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी केजरीवाल भाजपा पर हमलावर नजर आये थे. इन सबके बीच लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या ‘आप’ गुजरात में भाजपा को डैमेज कर पाएगी ? तो आइए जानते हैं क्या है गुजरात चुनाव का अबतक का हाल…
पिछले सप्ताह ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा क्रिमिनल केस में हमारी पार्टी के लोगों को फंसा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वे जानते हैं कि गुजरात में हम भाजपा को हराने वाले हैं. आपको बता दें कि इस साल के अंत तक गुजरात में चुनाव करा लिये जाने हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.
Also Read: Gujarat Election 2022: पंजाब के बाद गुजरात भी जीतकर देंगे अरविंद केजरीवाल को ? जानें कौन हैं राघव चड्ढा
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को अपने वादों पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है. यदि आपको याद हो तो उन्होंने गुजरात पुलिस के वेतनमान को लेकर बात की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने पुलिस के लिए 550 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर दी. केजरीवाल जनता से ऐसे-ऐसे वादे कर रहे हैं जिससे राजनीति का तापमान बढ़ गया है. केजरीवाल ने यहां तक कह दिया है कि यदि हमारी सरकार आती है तो, गुजरात में दिल्ली मॉडल का लाया जाएगा. मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य और सब्सिडी वाली बिजली का लाभ लोगों को दिया जाएगा.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो आम आदमी पार्टी का गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मुफ्त बिजली का वादा, पीएम मोदी के उस बयान पर कटाक्ष था जो उन्होंने जुलाई में दिया था. आपको बता दें मुफ्त चुनावी वादों को पीएम मोदी ‘मुफ्त रेवड़ी’ की संज्ञा दी थी और कहा कि देश से ‘रेवड़ी संस्कृति’ को हटाने की जरूरत है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद से केजरीवाल और ज्यादा लोगों से वादा कर रहे हैं यानी रेवडी बांटते नजर आ रहे हैं.