10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात : पीएम के दौरे से पहले कच्छ में हिंसा, तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर हमला किया तथा उनकी दुकानें और प्रार्थना स्थल में तोड़फोड की. उन्होंने बताया कि भुज के बाहरी इलाके में माधापुर का रबारी समुदाय परेश रबारी नामक एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित था.

भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां वे अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस बीच खबर है कि गुजरात के कच्छ जिले में भुज शहर के समीप माधापुर गांव में शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी की ओर से उक्‍त जानकारी दी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि माधापुर भूकंप पीड़ितों की याद में बनाये गये ‘स्मृति वन’ स्मारक से महज चार किलोमीटर दूर स्थित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर हमला किया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर हमला किया तथा उनकी दुकानें और प्रार्थना स्थल में तोड़फोड की. उन्होंने बताया कि भुज के बाहरी इलाके में माधापुर का रबारी समुदाय परेश रबारी नामक एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित था. उन्होंने बताया कि रबारी की एक झगड़े में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

Also Read: PM Modi करेंगे अटल ब्रिज का उद्घाटन, साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज की जानें खासियत
अंतिम संस्कार से लौटते वक्त गुस्साई भीड़

सूत्रों ने बताया कि युवक के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त गुस्साई भीड़ ने दुकानों तथा एक प्रार्थना स्थल में तोड़फोड़ की। हालांकि, जल्द ही हालात काबू में कर लिए गए। कच्छ-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है. हम इस वक्त ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे सकते.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें