9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्रीस्त हमारा राजा है… के जयकारे से गूंजा गुमला, बिशप ने कहा : खुशहाली के लिए हम एकजुट होकर रहें

जगरनाथ@गुमला गुमला शहर रविवार को ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारा राजा है… के जयकारे से गूंज उठा. अवसर था ख्रीस्त राजा के पर्व का. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गुमला शहर […]

जगरनाथ@गुमला

गुमला शहर रविवार को ख्रीस्त राजा की जय, ख्रीस्त हमारा राजा है… के जयकारे से गूंज उठा. अवसर था ख्रीस्त राजा के पर्व का. गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गुमला शहर में 20 हजार से अधिक की संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया.

शोभायात्रा में थर्मोकोल, लकड़ी व कूट से निर्मित ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. सुंदर ताजिया बनाने वाले दल व गांव को पुरस्कृत किया गया. ख्रीस्त राजा पर्व का मुख्य समारोह गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. पहले संत पात्रिक मैदान में गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा द्वारा पवित्र संक्रामेंत की पूजा की गयी.

इसके बाद संत पात्रिक मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के सिसई रोड, टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड होते हुए पटेल चौक पहुंचा. पटेल चौक से पुन: मेन रोड का भ्रमण कर सिसई रोड से होते हुए संत पात्रिक मैदान पहुंचा. जहां पवित्र धार्मिक अनुष्ठान किया गया. शोभायात्रा में फूलमाला से सजे शोभायात्रा के रथ पर बिशप पौल लकड़ा पवित्र संक्रामेंत लेकर चल रहे थे.

वहीं विभिन्न टोला, मोहल्ला व गांव के लोग ताजिया के साथ प्रभु के भक्तिमय भजन व गीत प्रस्तुत करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा को अधिक शोभायमान बनाने के लिए सिसई रोड में छठ तालाब से लेकर करमडीपा मोड़ तक कई स्थानों पर तोरणद्वार बनाया गया था. वहीं विभिन्न स्थानों पर प्रभु यीशु के जीवनी से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया गया.

ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं : बिशप

संत पात्रिक महागिरजाघर स्थित मैदान में ख्रीस्त राजा पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान कराया. बिशप ने अपने संदेश में कहा है कि ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. वे हर एक दिल के राजा हैं. उन्होंने अपने जीवन में कभी क्रोध व अहिंसा का रास्ता नहीं अपनाया. हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए बुराई को त्याग कर अच्छे मार्ग पर चलें. अच्छा जीवन जीये. हम सभी को खुश रखें.

उन्‍होंने कहा कि मिलजुलकर चलें. सही रास्ते पर चलें. क्रोध व ईर्ष्‍या से दूर रहें. समाज तभी मजबूत होता है. जब हमारे विचार एक हो. हम सभी एकजुट होकर रहें. एक दूसरे के दुख दर्द को दूर करें. ईश्वर की महिमा व विशेष कृपा की बदौलत ख्रीस्त राजा ने हजारों लोगों को मुक्ति के मार्ग दिखाये. हमें उन्हें आदर्श मानकर उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. क्योंकि ख्रीस्त राजा मुक्ति दाता हैं. हम सभी प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. सेवा, शांति व अहिंसा के मार्ग को अपनाये. समाज की खुशहाली के लिए सभी लोगों से मिलजुलकर रहने की अपील किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें