Jharkhand News (जगरनाथ, गुमला) : संत इग्नासियुस हाई स्कूल, गुमला के 1991 बैच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर में 40 से कम उपस्थिति पर समारोह हुआ. मुख्य अतिथि स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया व शिक्षक केदारनाथ मिश्र द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
मौके पर 1991 बैच के छात्रों ने गुमला जिले के सबसे पिछड़े गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है. फादर मनोहर खोय ने कहा कि पूर्ववती छात्रों द्वारा स्कूली शिक्षा के समय के दौर को याद करना अपने आप में एनर्जी देता है. इस लॉकडाउन ने बच्चों के शिक्षा पर व्यापक असर डाला है. लेकिन, 1991 बैच ने जो काम किया है. वह सराहनीय है.
इस प्रकार का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर हो. शिक्षा को मार्केटिंग न बनाकर बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा पर काम करे. हम कुछ परोपकार व मेल-मिलाप के लिए भी काम करे. हमारा कदम हर समय सही दिशा में पर चले. हम सभी स्कूल से जुड़कर काम करते रहे.
वहीं, शिक्षक केदारनाथ मिश्र ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अगर गुरु को सम्मान देता रहे, तो यह गुरु के लिए बहुत बड़ा सम्मान होता है. इस सम्मान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. 1991 बैच ने बेहतर किया. अभियान से आप खुद भी जुड़े. अपने परिवार को भी जोड़े. अच्छा संदेश दिया. धीरे-धीरे सभी बैच को जोड़ें. एक-दूसरे से जुड़ते चले, ताकि हम बेहतर समाज को याद कर सके. जोड़ने की परंपरा निरंतर जारी है. आप सभी से अपील है कि हम दान लेना नहीं, बल्कि देना भी सीखे.
कार्यक्रम के अंत में भूपेश श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किये. नंद किशोर कुमार ने कहा कि 31 जुलाई को स्कूल की स्थापना दिवस पर 1991 बैच की भूमिका अहम रहेगी. मंच संचालन राजीव रंजन मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया. मौके पर नंदकिशोर कुमार, भूपेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश ठाकुर, शमीम अख्तर, राजीव मिश्रा, अशोक कुमार राम, रतन अग्रवाल, मुकेश केशरी, सतीश चौरसिया, प्रदीप कुमार, अकबर खान, संजय शर्मा, उदय शंका, सिद्धि सुमन, आभाष किशोर, रिसभ अग्रवाल, आशी स्नेहा, आदर्श मिश्र, आयुषी कुमारी, विनय कुमार ठाकुर उपस्थित थे.
चित्रकला में प्रथम आयुषी कुमारी, द्वितीय सिद्धि सुमन व तृतीय अनन्या राज, छवि चंद्रा, अबिदा शहनाज ने प्राप्त किया. वहीं स्लोगन में प्रथम आभाष कुमार, द्वितीय आशी स्नेहा व आयुषी कुमारी, तृतीय अभिनव आनंद, आदर्श मिश्रा, अनन्या राज को पुरस्कृत किया गया.
Posted By : Samir Ranjan.