Jharkhand Naxalites News: नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन उग्रवादियों को गुमला जिले के पुसो थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार की है. जिसमें किस्को थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी सददाम अंसारी (27 वर्ष), नारी गांव निवासी शहजादा उर्फ राजा अंसारी (20 वर्ष) और शकील अंसारी (20 वर्ष) है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कट्टा, छह कारतूस, एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि तीनों उग्रवादी लेवी वसूलने और लेवी नहीं मिलने पर हत्या कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर जेजेएमपी संगठन का दबदबा बनाने के इरादे से आये थे. जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया.
क्या है मामला
पुसो गांव के सुरेंद्र महतो उर्फ सुल्लू के घर रविवार की शाम करीब पौने सात बजे एक बाइक से तीनों उग्रवादी आये और सल्लू को खोजने लगे. घर में सल्लू के नहीं मिलने पर अपराधियों ने उसकी पत्नी दीप्ति देवी के फोन से अपने पति से बात कराने के लिए बोला. अपराधियों की मनसा से अनजान उन्होंने अपने पति को फोन लगाकर उन लोगों को फोन दे दिया. परंतु जैसे ही उसकी पत्नी उग्रवादियों के मुंह से जेजेएमपी संगठन, लेवी की मांग व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात सुनी, तो उसके होश उड़ गये. वह वहां से खिसकने लगी, तो उग्रवादियों ने हथियार निकाल कर उसपर तान कर जान से मारने की धमकी देने लगे. लेकिन मौका मिलते ही वह से वहां से भागकर चिल्लाने लगी.
कुलकुपी जंगल से नक्सली गिरफ्तार
ग्रामीणों को जुटते देख उग्रवादी बाइक से भाग निकले. भागते समय एक उग्रवादी का मोबाइल गिर गया. सूचना मिलते ही थानेदार सत्यम गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मोबाइल जब्त कर उग्रवादियों के विषय में जानकारी एकत्रित करने में जुट गये. दीप्ति देवी के आवेदन पर तीन अज्ञात उग्रवादियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर बसिया व थानेदार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर लगातार छापामारी कर सोमवार को पुसो थाना क्षेत्र के कुलकुपी जंगल से उपरोक्त तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.
Also Read: लातेहार के बारियातु में स्टोन चिप्स माइंस पर नक्सलियों का हमला, खदान बंद करने का फरमान जारी
जाेनल कमांडर सचिन दस्ता का है सदस्य
साथ ही उपरोक्त हथियार बरामद किया गया. पूछताछ में तीनों ने खुद को प्रतिबंधित जेजेएमपी संगठन के जोनल कमांडर सचिन उर्फ सुजीत के दस्ता का सदस्य बताया. लेवी वसूली के साथ संगठन का विस्तार करने का दायित्व सचिन द्वारा दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि सददाम व शहजादा अंसारी के विरुद्ध किस्को व सेन्हा थाना में लूट व रंगदारी और शकील अंसारी के विरुद्ध कुड़ू थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट मामला दर्ज है. तीनों जमानत पर बाहर आये थे. इनका मुख्य कार्य क्षेत्र सेन्हा, किस्को, कुड़ू, मांडर है. इनके अन्य कांडों में संलिप्तता की आशंका है. छापामारी में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, थानेदार सत्यम गुप्ता, पुअनि टेकलाल महतो, सअनि कुमार सरंज्जय सहित पुसो थाना रिजर्व गार्ड मौजूद थे.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.