14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के ईंंट भट्ठे में गुमला के 45 मजदूर फंसे, 4 लाख रुपये लेकर भागा ठेकेदार, घर वापसी की सता रही चिंता

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला के 45 मजदूर अपने बाल बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के दीनापुर वाराणसी के ईंट भट्ठा में फंसे हुए हैं. सभी मजदूर 15 दिन से अपने घर गुमला वापस आना चाह रहे हैं. लेकिन, ईंट भट्ठा मालिक 8 माह का मजदूरी नहीं दे रहा है. भट्ठा मालिक के अनुसार, सभी मजदूरों का 4 लाख रुपये सरदार गुमला निवासी मोती राम के पास है. जबकि मोती राम मजदूरों का पैसा लेकर भाग गया है. जिस कारण मजदूर ईंट भट्ठा में फंसे हुए हैं और वापस गुमला नहीं आ पा रहे हैं.

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला के 45 मजदूर अपने बाल बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के दीनापुर वाराणसी के ईंट भट्ठा में फंसे हुए हैं. सभी मजदूर 15 दिन से अपने घर गुमला वापस आना चाह रहे हैं. लेकिन, ईंट भट्ठा मालिक 8 माह का मजदूरी नहीं दे रहा है. भट्ठा मालिक के अनुसार, सभी मजदूरों का 4 लाख रुपये सरदार गुमला निवासी मोती राम के पास है. जबकि मोती राम मजदूरों का पैसा लेकर भाग गया है. जिस कारण मजदूर ईंट भट्ठा में फंसे हुए हैं और वापस गुमला नहीं आ पा रहे हैं.

सभी मजदूर 8 माह तक ईंट भट्ठा में काम किये. अब खेती-बारी का समय आया, तो ये मजदूर वापस अपने गांव आना चाहते हैं. यूपी में फंसे मजदूर गुमला के करौंदी गांव, पतराटोली गांव, जोराग गांव, जशपुर जिला के लोदाम गांव के हैं. इन मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी हैं.

मजदूर ने फोन कर मदद मांगी, एक्शन में यूपी पुलिस

गुमला के 45 मजदूर यूपी में फंसे हैं. इसकी जानकारी एक मजदूर ने फोन कर प्रभात खबर गुमला कार्यालय व आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार दास को दिया. मजदूर ने फोन पर बताया कि हमलोग वापस आना चाहते हैं. लेकिन, यहीं फंसे हुए हैं. हमारी मदद कीजिए. मजदूर द्वारा मदद मांगे जाने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार दास ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 29 जून को ट्वीट कर मजदूरों को मदद कराने की मांग की.

Also Read: गुमला के टाना भगताें को आजीविका के लिए 4 की जगह मिली 2 गाय, नहीं ले रहा कोई सुध

ट्वीट होने के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. लेकिन, मंगलवार की देर शाम तक मजदूरों को ईंट भट्ठा से निकाल कर वापस झारखंड भेजने की व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जानकारी दी है कि झारखंड के मजदूरों के फंसे होने के मामले में शिकायत संख्या-P29062105623 दर्ज कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार सरदार द्वारा पैसा लेकर चले जाने की वजह से मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा था. जिस कारण मजदूर यूपी में फंसे हुए हैं.

सरदार गुमला का रहने वाला है

यूपी में फंसे मजदूर अनुज नायक ने बताया कि सरदार मोती राम गुमला का ही रहने वाला है. वह हम मजदूरों का पैसा लेकर गुमला चला गया है. उसे गुमला से यूपी वापस बुलाया जा रहा है. ताकि मजदूरों को उनका पैसा मिल जाये तो वे वापस गुमला जा सके. लेकिन, सरदार मोती राम ने कहा कि अभी झारखंड में कोई गाड़ी नहीं चल रही है. जिस कारण वह यूपी नहीं आ सकता है. अनुज ने कहा कि जबतक सरदार यूपी नहीं आयेगा. हमलोगों को वापस जाने में दिक्कत है.

ये मजदूर फंसे हुए हैं

अनुज नायक, राहुल नायक, रंथु नायक, मनोज नायक, गुडडू नायक, छोटू नायक, मदन नायक, गणेश नायक, मुन्ना नायक, बसंत नायक, संजू नायक, रिंका नायक, निशा देवी, लीलावती देवी, मंजू देवी, नीलम देवी, काजल देवी, सपना देवी, कलेश्वरी देवी, परानी देवी, गुड़िया देवी, छोटी देवी, मोनू, सुनील नायक, लीलो देवी, प्रदीप नायक, बानो देवी सहित 45 लोग हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News : नक्सली दस्ता में शामिल करने के लिए युवतियों के अपहरण का प्रयास, लोहरदगा के धरधरिया व लावापानी घूमने आये पर्यटकों से की मारपीट

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें