Jharkhand news: गुमला में बुधवार को तीन अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म के 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा न्यायिक पदाधिकारियों ने सुनाये. जारी प्रखंड में 13 अप्रैल, 2017 को दो नाबालिग लड़कियों से हुए दुष्कर्म के मामले में एडीजे-वन सुभाष की अदालत ने आरोपी सिमोन तिर्की और अरविंद तिर्की को आजीवन कारावास की सजा सुनाये. वहीं, 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दोनों लड़कियां अपने घर लौट रही थी. तभी आरोपियों ने नाबालिग को कब्जे में लेकर दुष्कर्म किया था.
वहीं, गुमला के डुमरला गांव में 15 अप्रैल, 2019 को दो युवतियों से हुए दुष्कर्म के मामले में एडीजे-वन सुभाष की कोर्ट ने दुष्कर्म के तीन आरोपी डुमरला निवासी संदीप कुमार, दिलीप उरांव और बिंदेश्वर उरांव को आजीवन कारावास की सजा सुनाये. तीनों आरोपियों को धारा 376 के तहत सजा सुनाया गया. इन तीनों पर भी 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. ये दोनों लड़कियां अपने दोस्त के साथ आंजन में मेला देखने गयी थी. तभी आरोपियों ने उन्हें कब्जे में लेकर दुष्कर्म किया था.
Also Read: पलमा-गुमला पथ में अब तक 4500 पेड़ काटे गये, अभी और 6000 पेड़ कटेंगे
इसके अलावा पालकोट प्रखंड के एक अन्य मामले में जज ने सुनवाई करते हुए तपकारा गांव निवासी तेरस खेस को दुष्कर्म का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा एवं 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वर्ष 2011 में आरोपी ने युवती को चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया था.
Posted By: Samir Ranjan.