गुमला प्रखंड के कोयनारा गांव में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटने से धान का गांज जल कर राख हो गया. यह धान किसान बहुरा साहू व मोहन साहू का था. खलिहान में धान रखा हुआ था जो जल गया.
किसान को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. किसान ने घर की पूरी पूंजी खेती में लगा दी थी. फसल बेच कर पुन: खेती करने की तैयारी थी. परंतु धान जलने के बाद किसान के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. किसान के पास अब जमा-पूंजी भी खत्म हो गयी है.
उन्होंने बिजली विभाग व प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति सुधर सके. बहुरा साहू ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से धान जल कर राख हुआ. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है.
घटना मंगलवार की देर रात के 2.00 बजे की है. 11 हजार वोल्ट का तार में फॉल्ट होने के कारण बहुरा साहू का धान करीब दो गांज जल गया. करीब 40 हजार का धान जल गया. बहुरा साहू एक विकलांग किसान है. मुआवजा नहीं मिलने पर भूखे रहने की नौबत आ जायेगी. वही मोहन साहू का भी 40 हजार रुपये का धान जला है. ग्रामीणों की मानें तो तार जर्जर था. इसे बदला नहीं गया. जिससे हादसा हुआ. अगर धान में आग नहीं लगती, तो कई आदमी इसकी चपेट में आ जाते.