19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के रायडीह में बड़ा मेहमानी से लौट रहे पिकअप की ट्रक से टक्कर, 17 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

रायडीह प्रखंड के सिलम में सोमवार की रात्रि पिकअप गाड़ी व ट्रक के बीच टक्कर हुई. इसमें 17 लोग घायल हैं. दो लोगों की स्थिति गंभीर है.

रायडीह प्रखंड के सिलम में सोमवार की रात्रि पिकअप गाड़ी व ट्रक के बीच टक्कर हुई. इसमें 17 लोग घायल हैं. दो लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी घायल टोंगरीटोली गांव से बड़ा मेहमानी से लौट रहे थे. घायलों में गढ़टोली निवासी किरण देवी व भिनसारी देवी को गंभीर चोट है. वहीं सुकरा उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, भिनजी देवी को चोट आयी है. जबकि अन्य 12 लोगों को हल्की चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार सभी लोग गढ़टोली गांव से बड़ा मेहमानी में भाग लेने पिकअप गाड़ी में सवार होकर टोंगरीटोली गांव गये हुए थे. सिलम ढलान के पास ट्रक चालक की गलती के कारण साईड लेने के दौरान पिकअप के डाला से टक्कर हो गयी. जिससे पिकअप पर सवार लोगों को चोट लगी. मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के जिलाध्यक्ष जुम्मन खांन घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिल कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही इलाज की व्यवस्था कराया. मौके पर जगतपाल उरांव, बलकू उरांव, करमा उरांव, संतोष उरांव, रश्मि कुजूर, मंगरी देवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें