23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों का निवाला हड़पनेवाले 78 डीलरों पर कार्रवाई, 70 संपन्न लोगों को 25 लाख का नोटिस

गुमला जिले में सुविधा-संपन्न लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं. वहीं, राशन डीलर भी गरीबों का हक मार रहे हैं. इसका खुलासा जिला आपूर्ति विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान करायी जांच में हुआ है.

दुर्जय पासवान, गुमला : गुमला जिले में सुविधा-संपन्न लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं. वहीं, राशन डीलर भी गरीबों का हक मार रहे हैं. इसका खुलासा जिला आपूर्ति विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान करायी जांच में हुआ है. दोषी पाये गये इन सभी लोगों पर ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

जिला आपूर्ति विभाग ने राशन बांटने में गड़बड़ी करनेवाले 78 डीलरों को चिह्नित किया है. अब तक इनमें से 29 डीलरों को निलंबित किया जा चुका है. वहीं, तीन डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जबकि, दो डीलरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा राशन कार्ड रखनेवाले 70 सुविधा-संपन्न लोगों पर भी कार्रवाई की गयी है.

प्रशासन ने इन सभी कार्डधारियों को नोटिस भेज कर कहा है कि वे जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर करें. साथ ही जितने दिन राशन का उठाव किया है, उसका पैसा विभाग को ब्याज के साथ लौटायें. इन लोगों से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ चावल और मिट्टी तेल का पैसा (करीब 25 लाख रुपये) मांगा गया है. इनमें से कई लोगों पर 25 हजार से 40 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया गया है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का हो रहा था उल्लंघन

राशन कार्ड बनवा कर राशन उठा रहे थे संपन्न लोग, कई ने केवल सरकारी योजनाओं के लिए बनवाया था कार्ड

निलंबित किये गये 29 डीलर, तीन का लाइसेंस रद्द, दो पर प्राथमिकी, 500 लोगों ने राशन कार्ड किया सरेंडर

16991 लोगों के पास है डुप्लीकेट कार्ड : आपूर्ति विभाग के अनुसार गुमला जिले के 16991 लोगों के पास डुप्लीकेट राशन कार्ड हैं. इसमें विभाग ने अब तक 10115 डुप्लीकेट राशन कार्ड की जांच करायी है. जबकि, 4536 राशन कार्ड को या तो निरस्त कर दिया गया है या सुधार की प्रक्रिया में हैं.

3196 लोग कार्ड बनाकर उपयोग नहीं कर रहे : गुमला जिले में 3186 लोगों के पास राशन कार्ड हैं, पर वे राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. सिर्फ आयुष्मान भारत योजना या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. जांच में 2231 राशन कार्ड बिना उपयोग के पाये गये. वहीं, 1269 राशन कार्ड निरस्त कर दिये गये.

500 लोगों ने कहा : गलती से बन गया कार्ड : राशन कार्ड के गलत उपयोग की जांच शुरू होने के बाद से अब तक 500 लोग कार्ड सरेंडर कर चुके हैं. इन लोगों ने विभाग को आवेदन भी सौंपा है, जिसमें कहा है कि गलती से राशन कार्ड बन गया था. इसलिए वे स्वेच्छा से विभाग को कार्ड सरेंडर कर रहे हैं.

राशन कार्ड का गलत उपयोग करने व गरीबों का हक मारनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 70 लोगों को नोटिस भेजा गया. 78 डीलरों पर कार्रवाई हो रही है. 500 लोगों ने कार्ड सरेंडर किया.

-अरविंद कुमार लाल, डीएसओ, गुमला

Post by ; Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें