29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला के जरडा गांव में सड़क हादसे के बाद दूल्हा और दुल्हन के गांव में मातम, कई बच्चे हुए अनाथ

गुमला के जरडा गांव में सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई, वहीं दर्जनों घायल हुए. इस हादसे के बाद कटारी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि मरने वाले सभी इसी गांव के हैं. इस हादसे ने कई बच्चों को अनाथ बना दिया. वहीं, प्रशासन हर संभव सहयोग में जुटा है.

Jharkhand News: डुमरी में बेटी की शादी कर लौटने के क्रम में जरडा गांव के समीप हुए हादसे में चार लोगों की मौत से पूरा गुमला मर्माहत है. सरकार और प्रशासन भी दुखी है. सड़क हादसे के बाद कटारी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि मरने वाले सभी कटारी गांव के हैं. इस घटना से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया है. बुधवार को इस घटना को लेकर किसी के घरों में चूल्हा नहीं जला है. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. गांव वाले झुंड बनाकर लोग घटना के बारे में बातचीत कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि गांव में शादी को लेकर खुशी का माहौल अचानक से गम और मातम में बदल गया. लोग इसे लेकर अचंभित हैं. वहीं दुल्हन के ससुराल सरंगाडीह गांव में भी मातम छाया रहा. गांव के लोग मंगलवार को हुई शादी में नाच गान के बाद किस प्रकार रात को घटना घटी. इसकी चर्चा करते नजर आये.

तीन नाबालिग बच्चे हुए अनाथ

मृतक सुंदर ग्यार की भाभी लुंदरी देवी ने बताया कि रात को हमलोग घर में थे. उसी समय घटना की सूचना फोन पर मिला. बताया गया सराती गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें आपके देवर सुंदरर गयार और देवरानी बिरंती देवी की घटना में मौत हो गयी जो शादी हो रही लड़की के माता-पिता थे. मृतकों के परिवार के तीन छोटे-छोटे बच्चें हैं. जिसमें घूरन ग्यार (14 वर्ष), प्रेमिका कुमारी (11 वर्ष) और सोनम कुमारी (8 वर्ष) है. जो अनाथ हो गये. इनकी देखरेख, पालन पोषण अब हमलोग ही करेंगे. प्रखंड प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हमलोग गरीब हैं. बच्चे पढ़ रहे हैं. प्रशासन हमारी मदद करें.

उधार लेकर बेटी की शादी की थी

चमरू ग्यार ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. मृतक सुंदर का मैं जीजाजी हूं. मृतक बेटी की शादी के लिए मेरे से दो हजार रुपये उधार मांग रहा था. खस्सी भी मांगा था. मैंने कहा कि पैसा तो नहीं है और बोला कि खस्सी भी छोटा-छोटा है. अभी किसी से पैसा उधार में ले लो. मैं बाद में चुकाने के लिए दे दूंगा.

Also Read: गुमला सड़क हादसे में दुल्हन के माता-पिता सहित चार लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

सबिता की मौत, चार बच्चे अनाथ

मृतक सबिता नगेसिया के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसमें रोहित नगेसिया (16 वर्ष), प्रभु नगेसिया (13 वर्ष), सनकुमार नगेसिया (10 वर्ष) और राजकुमार नगेसिया (8 वर्ष) का है. सबिता के पति की मौत पांच वर्ष पूर्व बीमारी से हो गयी थी. सबिता रेजा का काम कर बच्चों का भरण पोषण करती थी. लेकिन, सबिता की मौत से अब ये सभी चारों बच्चें अनाथ हो गये. पालन पोषण और पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की गयी है.

प्रशासन से मदद की गुहार

मृतक इरेनयुस किंडो की बहू विनिता किंडो ने कहा कि इस सड़क हादसे की जानकारी हमें फोन पर मिली. सुनकर हमलोग पूरे परिवार देखने अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि पिताजी की मौत हो गयी है. लगता है गाड़ी चालक नशा में गाड़ी चला रहा था. पिताजी खेतीबारी कर परिवार का पालन पोषण करते थे. उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशासन मृतक परिवारों की मदद करें. ग्रामीण महिला अनामिका नागेसिया ने बताया कि प्रशासन मृतक परिवार के अनाथ बच्चों का सहयोग करें.

प्रशासन ने चावल उपलब्ध कराया

बुधवार को चारों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही लोगों के आंखों से आंसू बहने लगे. प्रशासन की देखरेख में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर बीडीओ एकता वर्मा गांव पहुंची और कहा कि मृतक परिवार को तत्काल सहायता में तीनों परिवार को एक-एक बोरा चावल दिया गया. मृतक परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को स्पॉन्सरशिप से जोड़ा जायेगा. वहीं, चैनपुर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह चैनपुर अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था कराते दिखे.

Also Read: झारखंड में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 3 लोगों की मौत, 29 लोग गंभीर रूप से घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें