गुमला, दुर्जय पासवान. जंगली सूकर (सूअर) ने जब पति पर हमला किया तो पति की जान बचाने के लिए पत्नी सूकर से भिड़ गयी. काफी मशक्कत के बाद पत्नी सूकर को भगाने में सफल रही, परंतु भागते समय सूकर ने पति के हाथ व पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसे गंभीर अवस्था में गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. ये मामला गुमला जिला के जारी थाना क्षेत्र के पाकरडीह गांव का है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
पाकरडीह निवासी 40 वर्षीय शंकर खेरवार को एक जंगली सूकर (बरहा) ने काटकर घायल कर दिया. सूकर ने शंकर के पैर व हाथ में नोंच लिया है. उसे गंभीर अवस्था में गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. जिससे उसकी जान बच गयी. घटना के बाद घायल किसान को ग्रामीणों के सहयोग से घर लाकर गाड़ी की व्यवस्था कर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया.
Also Read: DSPMU में सर्टिफिकेट व लीगल ड्राफ्टिंग कोर्स शुरू, वीसी बोले-Law के कई नये कोर्स की जल्द होगी शुरुआत
लकड़ी चुनने गया था दंपती
जानकारी के अनुसार शंकर खेरवार अपनी पत्नी रूपदेव देवी के साथ दिन के 3 बजे गांव के निकट स्थित पुरनाडिहारी जंगल लकड़ी चुनने गया था. दोनों पति-पत्नी जंगल में लकड़ी खोज रहे थे. इसी बीच अचानक जंगली सूकर आ गया और हमला कर दिया. शंकर खेरवार भी सूकर को डराने के लिए हाथ-पैर चलाने लगा. इसी बीच वह गिर पड़ा. सूकर किसान के हाथ, पैर और पेट पर वार कर घायल कर दिया. यह देख पत्नी सूकर से भिड़ गयी और हल्ला करने लगी. इससे सूकर डर से भाग गया. हल्ला करने पर जंगल में लकड़ी चुनने गये दूसरे ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से जंगल से घायल को पहाड़ से नीचे उतारकर मोटरसाइकिल द्वारा घर लाया गया और गाड़ी व्यवस्था कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जंगली सूकर के अलावा हाथियों के उत्पात से भी पाकरडीह एवं अगल-बगल गांव के लोग परेशान एवं आतंकित रहते हैं.