Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला सदर अस्पताल के पुरूष वार्ड में कुम्हारिया डीपाटोली निवासी सोमा उरांव का 19 वर्षीय पुत्र सोमनाथ उरांव कैंसर बीमारी के कारण इलाजरत है. उसके शरीर में खून की कमी हो गयी है. जिसके कारण उसके परिजनों ने दो दिन पूर्व उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है. डीएस डॉ एके उरांव ने कहा कि मरीज को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा जायेगा.
प्रभात खबर प्रतिनिधि जौली विश्वकर्मा की पहल पर ब्लड बैंक गुमला के लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह से संपर्क कर खून उपलब्ध कराया गया. पिता सोमा उरांव ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसे रांची में पैर में कैंसर होने की जानकारी मिली थी. काफी दिनों तक हमने उसका रांची में इलाज कराया. चार बार कीमो रिंची अस्पताल में चढ़ाया गया था. अप्रैल में कोरोना के कारण आहूत लॉकडाउन में उसे चिकित्सकों द्वारा घर भेज दिया गया. जिसके कुछ दिन बाद से उसका पैर फूलने लगा. वहीं उसकी एक आंख बाहर निकल गयी है. जिसके बाद हमने अस्पताल में भर्ती कराया है.
उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष में उसने लगभग तीन लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिया है. सोमा उरांव किसान है. अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर उसका इलाज करा रहा है. उसकी छह संतान हैं. जिसमें चार बेटियां व दो बेटे हैं. जिसमें से सोमनाथ उरांव कैंसर पीड़ित है. बीमारी के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. उन्होंने बताया कि उसका राशन कार्ड है.
रांची के रिंची अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से मात्र दवायें ही दी गयी हैं. उसके अलावा किसी प्रकार का इलाज नहीं किया गया है. उन्होंने आमजनों से सहयोग की अपील की है. इस संबंध में डीएस डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने कहा कि अगर उक्त युवक कैंसर पीड़ित है, तो उसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं है. उसे अविलंब खून चढ़वाकर रिम्स रांची रेफर किया जायेगा. जहां उसका इलाज संभव हो सकेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra