Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के जिरहुल जंगल से प्रशासन ने मृत भालू बरामद किया है. जंगल में पहाड़ के नीचे भालू पड़ा हुआ था. भालू के पेट में जख्म के निशान मिले हैं, जो किसी दूसरे जंगली जानवर से लड़ते वक्त हुआ प्रतीत होता है. भालू का पोस्टमार्टम किया गया.
प्रशासन के अनुसार, जंगली भालू एवं किसी दूसरे जानवर से भीषण लड़ाई हुई होगी. इसके बाद भालू घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, मृत भालू को देखने के लिए रविवार की सुबह को काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में भालू को देखने की काफी उत्सुकता देखी गयी.
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह को जिरहुल जंगल में वन वाचर हीरा उरांव ने एक जंगली भालू को मृत पाया. मृत भालू को देखते हुए उसने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर वन विभाग बसिया बीट के वनपाल लिबनुस कुल्लू अपने वनरक्षियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृत भालू को उठाकर भरनो के पशु चिकित्सालय लाया.
Also Read: 6 हजार में बिकी गुमला के असुर जनजाति की नाबालिग बेटी, अब दिल्ली का नाम सुनते ही सहम जाती है पीड़िता
वनरक्षियों द्वारा मृत भालू को भरनो स्थित पशु चिकित्सालय में लाने पर यहां पशु चिकित्सा पदाधिकारी अमरेश नारायण सिंह के नेतृत्व में भ्रमणशील पशु चिकित्सक विजय भारती ने भालू का पोस्मार्टम किया. इस पोस्टमार्टम से पता चला कि भालू के पेट में जख्म के निशान हैं, जो किसी अन्य जानवर के हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी दूसरे जानवर के हमले से भालू मारा गया है.
रिपोर्ट : सुनील रवि, भरनो, गुमला.