14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी राहत : गुमला में मुसलिम बहुल आजाद बस्ती के 59 लोगों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच गुमला जिले से राहत भरी खबर आयी है. गुमला शहर के मुसलिम बहुल आजाद बस्ती के 59 लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. इन लोगों ने 22 अप्रैल को गुमला प्रशासन की अपील पर स्वेच्छा से कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल दिये थे. इसमें 57 पुरुष व दो महिलाओं ने सैंपल दिया था.

गुमला : कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच गुमला जिले से राहत भरी खबर आयी है. गुमला शहर के मुसलिम बहुल आजाद बस्ती के 59 लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. इन लोगों ने 22 अप्रैल को गुमला प्रशासन की अपील पर स्वेच्छा से कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल दिये थे. इसमें 57 पुरुष व दो महिलाओं ने सैंपल दिया था.

Also Read: Corona Effect : हेमंत सरकार का फैसला, 3 मई तक नहीं खुलेंगी दुकानें, रहेगी पहले वाली स्थिति

अंजुमन अस्पताल इस्लामपुर में कैंप लगाकर सैंपल प्राप्त करने के बाद स्वास्थ्य विभाग गुमला ने जांच के लिए इटकी भेजा था. जहां जांच के बाद सभी का सैंपल निगेटिव आया है. इससे आजाद बस्ती के लोग खुश हैं. इस संबंध में मोहम्मद मिन्हाज ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि दुर्जय पासवान को बताया कि गुमला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अपील पर आजाद बस्ती के 59 लोगों ने स्वेच्छा से आगे आकर सैंपल दिया था. खुशी इस बात की है कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम प्रशासन का शुक्रगुजार हैं. जिन्होंने सैंपल प्राप्त करने के बाद तुरंत जांच कराने की व्यवस्था की. मिन्हाज ने कहा कि मुझे डीपीएम जया रेश्मा खाखा ने फोन पर सूचना दी कि सभी का सैंपल नेगेटिव आया है. उन्होंने समाज के सभी लोगों से एहतियात बरतने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील किये हैं. साथ ही रमजान के पवित्र महीने में घर में ही नमाज पढ़ने के लिए कहा है.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के अधिकतर मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं, रांची के डीसी ने कही यह बात

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर विजया भेंगरा ने कहा कि गुमला जिले से 27 अप्रैल तक 230 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. इसमें 200 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. सभी 200 लोगों की सैंपल नेगेटिव है. इधर, फिलहाल में भेजे गये 30 लोगों का सैंपल पेंडिंग है. जिसका रिपोर्ट आने का इंतजार है. सीएस ने कहा कि आजाद बस्ती के जिन 59 लोगों का सैंपल भेजा गया था. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें