27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा को नम आंखों से दी गयी विदाई, महागिरजाघर के अंदर दफनाये गये शव

जिनकी अगुवाई में संपूर्ण धर्म विधि संपन्न हुई. मिस्सा बलिदान के बाद शव को दफनाया गया. इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 चर्च के पुरोहित, धर्मबहन व स्वर्गीय पॉल लकड़ा के परिजन थे. बिशप की अंतिम विदाई में बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. कई लोग बिशप के शव को देख कर रो पड़े.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला धर्मप्रांत के धर्म अध्यक्ष बिशप पॉल अलोइस लकड़ा की बुधवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. संत पात्रिक महागिरजाघर में उनके शव को दफनाया गया. गुमला के प्रथम बिशप माइकल मिंज के कब्र के बगल में बिशप पॉल को जगह मिली है. अंतिम विदाई से पूर्व महागिरजाघर में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. इसके मुख्य अधिष्ठाता रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो थे.

जिनकी अगुवाई में संपूर्ण धर्म विधि संपन्न हुई. मिस्सा बलिदान के बाद शव को दफनाया गया. इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 चर्च के पुरोहित, धर्मबहन व स्वर्गीय पॉल लकड़ा के परिजन थे. बिशप की अंतिम विदाई में बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. कई लोग बिशप के शव को देख कर रो पड़े.

गौरतलब है कि बिशप पॉल लकड़ा कि 15 जून की रात 1:30 बजे रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में निधन हो गया था. 15 जून को महागिरजाघर में शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. 16 जून की सुबह नौ बजे तक लोगों ने अंतिम दर्शन किये. इसके बाद मिस्सा बलिदान अर्पित कर शव को दफनाया गया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel