Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के एक युवक ने जाति, धर्म और नाम छिपाकर एक युवती से दोस्ती कर पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसका मोबाइल नंबर लेकर फोन पर बात करते हुए रिश्ता गहरा किया. इसके बाद युवती के साथ शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. अब जब युवती ने युवक से शादी करने के लिए दबाव डाली, तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और युवती को धमका रहा है. यह मामला थाना पहुंच गया है. पीड़ित युवती की उम्र 19 वर्ष है.
युवती ने सिसई थाना में भड़गांव के असलम मियां के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दिसंबर 2020 में युवती के गांव में जतरा लगा हुआ था. जतरा में युवती अपनी सहेलियों के साथ घूम रही थी. उसी जतरा में एक लड़का अपने को सोनू साहू नाम बताकर युवती से दोस्ती किया. फिर युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था. जिसके बाद से युवक और युवती के बीच बातचीत होने लगी.
जून 2021 में युवक ने युवती को झांसे में लेकर अपने घर भड़गांव ले गया. जहां युवती के साथ युवक ने तीन दिन तक लगातार शारीरिक संबंध बनाया. भड़गांव जाने के बाद युवती को पता चला कि जिस युवक ने अपना नाम सोनू साहू बताया था. दरअसल उसका असली नाम असलम मियां है. युवती ने कहा कि इसके बाद हम दोनों के संबंध के बारे में परिवार वालों को पता चला, तो सभी ने युवती को डांटा.
Also Read: गुमला के रेहे गांव में जंगली जानवरों को रोकने के लिए हो रही बांस की खेती, ग्रामीणों को मिलेगा दोहरा लाभ
इस घटना के बाद युवती असलम मियां को शादी करने के लिए दबाव बनायी, तो शादी करने के लिए घर से भाग जाने की बात कही. इसके बाद भी युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान 14 जनवरी, 2022 को मकर संक्रांति के दिन नागफेनी मेला में युवती को बुलाया और शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने शादी करने की बात कही, तो डरा कर चुप करा दिया. पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.