15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली पिस्तौल के सहारे रायडीह में ट्रक समेत सीमेंट लूट मामले का खुलासा, अंतर जिला के 7 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand crime news, Gumla news, गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत रायडीह ब्लॉक में एक महीने पहले ट्रक समेत 620 बोरा सीमेंट की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस लूटकांड में शामिल 5 क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि लूट की सीमेंट को खरीदने के आरोप में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिस्तौल जैसा दिखने वाले लाइटर के सहारे इन इन आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

Jharkhand crime news, Gumla news, गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत रायडीह ब्लॉक में एक महीने पहले ट्रक समेत 620 बोरा सीमेंट की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस लूटकांड में शामिल 5 क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि लूट की सीमेंट को खरीदने के आरोप में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पिस्तौल जैसा दिखने वाले लाइटर के सहारे इन इन आरोपियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने लूट की ट्रक को भी बरामद किया है. ट्रक लोहरदगा जिला के बक्सीडीपा बस स्टैंड के पास खड़ी थी. वहीं से पुलिस ने 120 बोरा सीमेंट भी बरामद किया है. इन अपराधियों ने नकली पिस्तौल का भय दिखाकर 20 नवंबर, 2020 को रायडीह थाना के डोबडोबी के पास से सीमेंट लदे ट्रक को लूटा था. उस लूट में 5 आरोपी शामिल थे.

गिरफ्तार आरोपियों में लोहरदगा जिला के मोतलिब अंसारी (19 वर्ष), सालिक अंसारी (20 वर्ष), फैजल अंसारी (19 वर्ष), इमदाद अंसारी (21 वर्ष) एवं अफताब अंसारी (21 वर्ष) है, जबकि रिजवान अंसारी (25 वर्ष) व रौनक इकबाल (40 वर्ष) ने लूट की सीमेंट खरीदे थे. इन दोनों के घर से लूट का सीमेंट भी पुलिस ने बरामद किया है.

Also Read: झारखंड में मनरेगा के जॉब कार्डधारियों का सही तरीके से नहीं हो रही इंट्री, करीब 3 लाख ट्रांजेक्शन फेल, मजदूर परेशान

गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि ट्रक के साथ सीमेंट की लूट की घटना के बाद 22 नवंबर, 2020 को रायडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस लूटकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम में रायडीह थानेदार नितिश कुमार सहित पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने कई ठिकानों में छापामारी भी की.

क्या है मामला

22 नवंबर, 2020 को पुलिस को पता चला कि लोहरदगा जिला के बक्सीडीपा के समीप लूट की ट्रक खड़ी है, जिसे पुलिस ने बरामद कर ली है. इसके बाद लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की गयी. 18 दिसंबर, 2020 को पुलिस टीम ने मोतबिल अंसारी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने लूटपाट की घटना को अंजाम देने एवं सीमेंट बेचने की जानकारी दी. मोतबिल की निशानदेही पर पुलिस ने 4 अन्य
आरोपी सालिक अंसारी (20 वर्ष), फैजल अंसारी (19 वर्ष), इमदाद अंसारी (21 वर्ष) एवं अफताब अंसारी (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया. अपराधियों से पूछताछ में बताया गया कि रिजवान अंसारी एवं रौनक इकबाल को सीमेंट सस्ते दर में बेचा गया है. इसके बाद पुलिस ने रिजवान के घर से 30 बोरा एवं रौनक इकबाल के घर से 90 बोरा सीमेंट बरामद की है. एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से नकली पिस्तौल एवं 6 मोबाइल भी बरामद किया है.

लाइटर को पिस्तौल बना कर की लूटपाट

एसपी ने बताया कि ये अपराधी शातिर हैं. हूबहू पिस्तौल जैसा दिखने वाले लाइटर को पिस्तौल के रूप में इन अपराधियों ने इस्तेमाल किया और लोहरदगा से गुमला आकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ये अपराधी पहले से सीमेंट लदी ट्रक को लूटने का प्लान बनाये थे. इसके बाद ये लोग रायडीह पहुंचे और डोबडोबी के पास घटना को अंजाम दिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें